Advertisement
मुजफ्फरपुर : गुमटी पर लगा जाम, तभी पहुंच गयी ट्रेन
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के गोबरसही गुमटी पर सोमवार की शाम बड़ा हादसा होने से टल गया. गुमटी पर जाम की वजह से वाहनाें की कतार लगी थी. इस वजह से बूमर नहीं गिर पाया. इसी बीच कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस गुमटी के पास पहुंच गयी. गुमटी मैन ने लाल झंडा दिखा […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के गोबरसही गुमटी पर सोमवार की शाम बड़ा हादसा होने से टल गया. गुमटी पर जाम की वजह से वाहनाें की कतार लगी थी. इस वजह से बूमर नहीं गिर पाया. इसी बीच कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस गुमटी के पास पहुंच गयी. गुमटी मैन ने लाल झंडा दिखा कर ट्रेन को रोक दिया.
करीब पंद्रह मिनट तक गुमटी जाम होने की वजह से खड़ी रही. शहर के 23 केंद्रों पर तीन दिनों से बीएसएससी की परीक्षा चल रही थी. सोमवार की शाम पौने पांच बजे के करीब परीक्षा खत्म होने पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी केंद्रों से निकले.
गोबरसही गुमटी पर भी जाम लग गया. आगे बढ़ने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर लोगों ने गाड़ी खड़ी थी. इसी बीच आम्रपाली एक्सप्रेस के आने की सूचना गेटमैन को मिली. गेटमैन ने जब बूमर को बंद करने का प्रयास किया, तो भीड़ व जाम की वजह से गेट बंद नहीं हो सका. गुमटी पर जाम में फंसे लोगों ने देखा कि ट्रेन तेज रफ्तार से आ रही है, जिससे वहां अफरातफरी मच गयी.
कई बाइक व वाहन छोड़ कर वहां से भागने लगे. इस दौरान कई लोग पटरी पर गिर कर घायल हो गये. गेटमैन ने ट्रैक पर लाल झंडा लगाकर ट्रेन को राेक दिया. ट्रेन को 15 मिनट रोकने के बाद गाड़ियों को पार कराने के बाद गुमटी को बंद कर ट्रेन पार कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement