Advertisement
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह की टंकी से चूड़ी का टुकड़ा भी मिला, होगी जांच
मुजफ्फरपुर : साहू रोड स्थित बालिका गृह की टंकी से सीबीआई को चूड़ी का टुकड़ा और बाल भी मिला है. सीबीआई चूड़ी, बाल और टंकी के कीचड़ को जांच के लिए सीएफएसएल भेजेगी. इसके लिए सीबीआई पॉक्सो कोर्ट से अनुमति लेगी. बालिका गृह में आवासित बच्चियों की हत्या की सच्चाई तक पहुंचने के लिए सीबीआई […]
मुजफ्फरपुर : साहू रोड स्थित बालिका गृह की टंकी से सीबीआई को चूड़ी का टुकड़ा और बाल भी मिला है. सीबीआई चूड़ी, बाल और टंकी के कीचड़ को जांच के लिए सीएफएसएल भेजेगी. इसके लिए सीबीआई पॉक्सो कोर्ट से अनुमति लेगी. बालिका गृह में आवासित बच्चियों की हत्या की सच्चाई तक पहुंचने के लिए सीबीआई पूछताछ के साथ ही वैज्ञानिक जांच का भी सहारा ले रही है. सीबीआई सीएफएसएल के साथ ही स्थानीय राजकीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भी जांच कराने का फैसला लिया है.
जेल भेजे गये आरोपितों में से एक ने सीबीआइ को बताया था कि मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर ने पानी टंकी में डूबा कर एक बच्ची की हत्या कर दी थी. इसके बाद सीबीआई ने शुक्रवार को बालिका गृह की पानी की टंकी को खंगाला था.
महिला प्रहरी का सरेंडर
उत्तर रक्षा गृह में पांच साल पहले वर्ष 2013 में तीन किशोरियों से रेप के मामले में आरोपित फरार महिला प्रहरी लक्ष्मी देवी के गायघाट थाना के महेशवारा स्थित घर की कुर्की के लिए शुक्रवार को पुलिस पहुंचने वाली थी. इसकी भनक लगते ही लक्ष्मी देवी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसके परिजनों ने इसकी सूचना महिला थाना अध्यक्ष ज्योति कुमारी को देते हुए कुर्की की कार्रवाई रोकने का आग्रह किया. शुक्रवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट में उसके परिवार के सदस्यों ने सरेंडर की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement