मुजफ्फरपुर : गोरौल स्टेशन पर मंगलवार की देर रात टिकट वापस नहीं लेने पर एक युवक ने स्टेशन मास्टर को पीट दिया. स्टेशन मास्टर ने उस युवक को पकड़ कर जीआरपी को इस बात की सूचना दी. जीआरपी माैके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में ले लिया. बुधवार की सुबह स्टेशन मास्टर राकेश कुमार ने जीआरपी में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
वैशाली जिले के उपेंद्र कुमार ने काउंटर से टाटा छपरा एक्सप्रेस एक्सप्रेस का टिकट लिया. ट्रेन अपने समय से करीब चार घंटे देर से चल रही थी.
ट्रेन लेट होने की वजह से यात्री टिकट वापस करने काउंटर पर गया. इस पर स्टेशन मास्टर ने टिकट लेने से मना कर दिया. इस पर यात्री व स्टेशन मास्टर के बीच बहस हो गयी. यात्री ने गाली-गलौज शुरू कर दी.
इस बीच यात्री ने काउंटर के अंदर घुस कर स्टेशन मास्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी. अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. मौके पर पहुंच कर जीआरपी ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. युवक को गिरफ्तार किया गया है.