घोसवर व गोरौल स्टेशनों पर एफओबी निर्माण के लिए लिया गया ब्लॉक
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के घोसवर व गोरौल स्टेशनों पर एफआेबी निर्माण के लिए रविवार की दोपहर 12 बजे से शाम 6.30 बजे तक पावर ब्लॉक लिया गया.
ब्लॉक की वजह से रेलखंड पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनें बाधित रहीं. इससे इस रूट से जाने वाली ट्रेनों के हजारों यात्रियों को यात्रा रद्द करनी पड़ी. दोनों स्टेशनों पर दोपहर के बाद से टिकट नहीं कटा. ब्लॉक की वजह से आठ ट्रेनों को पुन: निर्धारित व पांच ट्रेनों काे नियंत्रित कर चलाया गया. इससे बरौनी से गाेंदिया जाने वाली गोंदिया एक्सप्रेस दाेपहर दो बजे की जगह शाम छह बजे पहुंची.
वैशाली एक्सप्रेस शाम सात बजे जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों का कई बार सब्र टूट गया और उन्होंने हंगामा भी किया. जानकारी के अनुसार, पवन एक्सप्रेस चार घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस आठ घंटे, बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस छह घंटे, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस छह घंटे,स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 7.30 घंटे, साबरमती एक्सप्रेस पांच घंटे व लिच्छवी एक्सप्रेस छह घंटे देर से चलीं.