Advertisement
दो अधिकारी गये पटना, एक बीमार, नहीं चला रथ
मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निकलने वाले रथ का पहिया मंगलवार को पहले दिन ही थम गया. अधिकारियों को हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल से उसे रवाना करना था. लेकिन, किसी के नहीं आने के कारण वह खड़ा ही रह गया. बाद में अस्पताल […]
मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निकलने वाले रथ का पहिया मंगलवार को पहले दिन ही थम गया. अधिकारियों को हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल से उसे रवाना करना था. लेकिन, किसी के नहीं आने के कारण वह खड़ा ही रह गया.
बाद में अस्पताल प्रबंधक ने परिवार नियोजन रथ को अस्पताल में एक सुरक्षित जगह पर खड़ा करवाया. सजधज के खड़े इस रथ को अब बुधवार को सिविल सर्जन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके लिये जागरूकता रथ निकाला जा रहा है.
आज से ही निकलना था स्वास्थ्य विभाग का रथ
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में नसबंदी व बंध्याकरण का लक्ष्य पूरा हो, इसके लिये जागरूकता रथ मंगलवार से रवाना होना था. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी. रथ को सजा कर सदर अस्पताल भी बुला लिया गया था. लेकिन, सुबह सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र भगत व डीपीएम बीपी वर्मा पटना मुख्यालय निकल गये. इसके बाद रथ को रवाना करने के लिए एसीएमओ डॉ अरुण कुमार को फोन किया गया. लेकिन, उन्होंने भी अपनी तबीयत खराब होने की बात कह कार्यालय नहीं आने की बात कही. इसके बाद रथ को अस्पताल कैंपस में ही लगा कर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement