Advertisement
तीन युवक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार
मोतीपुर : बरुराज पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को थानाध्यक्ष ने पुलिस लिखे एक पैशन बाइक पर सवार तीन युवकों को एक देसी कट्ठा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों बरुराज थाना क्षेत्र के बरुराज टोला ठिकहां गांव के रहनेवाले आयुष कुमार, ऋषि कुमार और निखिल कुमार हैं. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी […]
मोतीपुर : बरुराज पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को थानाध्यक्ष ने पुलिस लिखे एक पैशन बाइक पर सवार तीन युवकों को एक देसी कट्ठा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों बरुराज थाना क्षेत्र के बरुराज टोला ठिकहां गांव के रहनेवाले आयुष कुमार, ऋषि कुमार और निखिल कुमार हैं.
डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने भी सोमवार की शाम थाना पहुंच कर तीनों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि वे अपनी निजी गाड़ी से मुजफफरपुर जा रहे थे.
जैसे ही वे थाना चौक से आगे पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे कि एक पैशन बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक दिखे. उन्होंने तीनों को रोका तो एक भागने लगा. उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. तलाशी में कट्टा, दो जिंदा कारतूस मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement