Advertisement
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने की व्यवस्था, 19 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का छोटे स्टेशनों पर एक मिनट ठहराव
मुजफ्फरपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की सुविधा व भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने दर्जनभर ट्रेनों को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर व सोनपुर-छपरा के बीच छोटे स्टेशनों पर भी ठहराव का फैसला लिया है. ये सभी ट्रेनें 22 से 24 नवंबर तक सभी स्टेशनों पर एक मिनट तक रुकेंगी. मुजफ्फरपुर से सोनपुर जानेवाली ट्रेनों में सद्भावना […]
मुजफ्फरपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की सुविधा व भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने दर्जनभर ट्रेनों को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर व सोनपुर-छपरा के बीच छोटे स्टेशनों पर भी ठहराव का फैसला लिया है. ये सभी ट्रेनें 22 से 24 नवंबर तक सभी स्टेशनों पर एक मिनट तक रुकेंगी.
मुजफ्फरपुर से सोनपुर जानेवाली ट्रेनों में सद्भावना एक्सप्रेस, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, रक्सौल-हाजीपुर एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस दो दिनों तक रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय व घाेसवर में रुकेगी. डाउन में भी ये ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेंगी.
सोनपुर-छपरा के बीच रुकने वाली ट्रेनों में सद्भावना एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस व बरौनी-ग्वालियर मेल ट्रेन शामिल है. ये ट्रेनों परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतार नगर, बारागोपाल व गाेल्डीगंज स्टेशनों पर रुकेंगी. डाउन में भी ये ट्रेनें उक्त स्टेशनों पर रुकते हुए
मुजफ्फरपुर पहुंचेंगी. वहीं सोनपुर/हाजीपुर-बछवारा स्टेशन के बीच चलनेवाली अमृतसर-सहरसा व बरौनी-सियालदह चकसिकंदर व सधई बुजुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी.
सोनपुर-छपरा के बीच चलेगी कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन : सोनपुर-छपरा-सोनपुर के बीच पूर्व मध्य रेलवे ने एक जोड़ी कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 22 से 24 नवंबर तक अप व डाउन तीन ट्रिप चलेगी. गाड़ी संख्या 05205 सोनपुर से रात दस बजे चलकर परमानंदपुर, नयागांव के रास्ते अवतारनगर होते हुए 2.57 बजे छपरा पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05206 बन कर छपरा से यह गाड़ी सुबह 6.25 बजे खुलेगी.
21 व 23 को रद्द रहेगी मंडुआडीह एक्सप्रेस : मुजफ्फरपुर से मंडुआडीह जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 21 व 23 नवंबर को रद्द रहेगी.
पूर्व मध्य रेल के जनसपंर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी व वाराणसी स्टेशनों के बीच एनआई कार्य चलेगा. जिस वजह गाड़ी को रद्द कर दिया गया है.
42 मजिस्ट्रेट व छह मोटर बोट की तैनाती
मुजफ्फरपुर. कार्तिक पूर्णिमा 23 नवंबर के अवसर पर विभिन्न नदियों एवं सरोवर में श्रद्धालुओं के स्नान को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. इस अवसर पर आखाड़ाघाट, चंदवारा एवं रेवा घाट आदि जगहों पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं. महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर कुल 42 दंडाधिकारियों और 42 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
सभी अंचल अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर सुरक्षा के बाबत बैरिकेडिंग एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. शहरी क्षेत्र में बैरिकेडिंग के व्यवस्था नगर आयुक्त द्वारा करायी गयी है. जिला समादेष्टा को निर्देश दिया गया है कि 6 मोटर वोट चालकों-सह-गोताखोर की प्रतिनियुक्ति एस डी आर एफ टीम के साथ करना सुनिश्चित करेंगे.
घाटों पर गोताखोर, लाइफ जैकेट नाव इत्यादि की उपलब्धता अपर समाहर्ता आपदा को सुनिश्चित करनी है. सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष नावों की परिचालन पर सतत निगरानी रखेंगे. निजी नावो का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. सिविल सर्जन के द्वारा शहर में नदियों के घाट आदि स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की जायेगी. शिविर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति आवश्यक दवाओं, उपकरणों एवं एंबुलेंस के साथ करना सुनिश्चित करेंगे.
नदी में होगी बैरिकेडिंग
मुजफ्फरपुर. डीएम मो सोहैल के पत्र के बाद नगर आयुक्त संजय दूबे ने कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सिन्हा को बूढ़ी गंडक नदी किनारे शहर के जिन घाटों पर पूजा-पाठ व स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है, उसे चिह्नित कर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है. छठ पूजा की तरह बूढ़ी गंडक नदी में बैरिकेडिंग का कार्य होगा.
नगर आयुक्त ने अखाड़ाघाट, सीढ़ी घाट व आश्रम घाट सहित शहर से सटे जितने भी घाट है. जहां लोगों की भीड़ जुटती है. उन सभी घाटों पर नदी में बैरिकेडिंग कराने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement