Advertisement
इलेक्ट्रिक इंजन पर चढ़ा विक्षिप्त युवक, एक घंटा परिचालन बाधित
सकरा : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड पर रविवार को समस्तीपुर से सीवान जा रही इंटरसिटी सवारी गाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक चढ़ गया. इस कारण एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा. आनन फानन में ओएचई की बिजली काटी गयी. काफी मशक्कत के बाद उसे इंजन के ऊपर से उतारा गया, […]
सकरा : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड पर रविवार को समस्तीपुर से सीवान जा रही इंटरसिटी सवारी गाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक चढ़ गया. इस कारण एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा. आनन फानन में ओएचई की बिजली काटी गयी. काफी मशक्कत के बाद उसे इंजन के ऊपर से उतारा गया, तब जाकर ट्रेनों का परिचालन हुआ.
बताया जाता है कि विक्षिप्त युवक शाम को कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी सवारी गाड़ी के इंजन की छत पर चढ़ गया. इसी बीच सवारी गाड़ी अगले स्टेशन के लिए चल पड़ी. मिश्रौलिया रेलवे गुमटी पर तैनात गेटमैन की नजर उस पर पड़ी. उसने फौरन इसकी सूचना ढोली
के स्टेशन मास्टर को फोन पर दी. ढोली स्टेशन पर ट्रेन करीब 4 बजे पहुंची.
स्टेशन मास्टर ने माइक से घोषणा कर उस युवक को इंजन की छत से उतर जाने को बोला. घोषणा होते ही लोगो की भीड़ जुट गयी. ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच भी अफरा तफरी मच गयी. स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ एवं सकरा पुलिस भी पहुंच गयी. उसे उतारने
का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उतरा. 4 बजकर 25 मिनट पर रेलखंड पर परिचालन को बंद करा दिया गया. सीढ़ी लेकर कई रेलकर्मी इंजन की छत पर पहुंचे. उसे किसी तरह उतारा गया. करीब 5 बजे सवारी गाड़ी को रवाना किया गया. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी सहित कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. लेकिन उसने अपना नाम पता सही नहीं बताया. देर शाम उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement