Advertisement
मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी में निजी नाव के परिचालन पर रहेगी रोक
मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनने वाले छठ घाटों की तैयारी पूरी हो गयी है. नगर निगम के कर्मचारी व इंजीनियर दिन-रात घाटों की सफाई में जुटे हैं. एहतियात के तौर पर चार-पांच फुट गहरा पानी में बांस-बल्ला से बैरिकेडिंग कर दी गयी है. जिला प्रशासन व आपदा विभाग ने बैरिकेडिंग पर बैनर-पोस्टर लगाया […]
मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनने वाले छठ घाटों की तैयारी पूरी हो गयी है. नगर निगम के कर्मचारी व इंजीनियर दिन-रात घाटों की सफाई में जुटे हैं.
एहतियात के तौर पर चार-पांच फुट गहरा पानी में बांस-बल्ला से बैरिकेडिंग कर दी गयी है. जिला प्रशासन व आपदा विभाग ने बैरिकेडिंग पर बैनर-पोस्टर लगाया है. जिस पर छठ व्रतियों को इससे आगे पानी में नहीं जाने की सलाह है. हालांकि, इन तैयारी के बीच पूजा के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो. इसके लिए सभी घाटों पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम की तैनाती मोटर वोट के साथ की गयी है. बूढ़ी गंडक नदी में सीढ़ी घाट सिकंदरपुर से लकड़ीढ़ाही चंदवारा घाट के बीच सात मोटर वोट संध्या व प्रात:कालीन अर्घ के दौरान लगातार गश्त करते नजर आयेंगे. इस बीच नदी में निजी नाव का परिचालन नहीं होगा.
पकड़े जाने पर नाव को जब्त करने के साथ नाविक के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई होगी. सोमवार को पुलिस व प्रशासनिक आलाधिकारियों के साथ डीएम मो सोहैल व एसएसपी मनोज कुमार संयुक्त रूप से बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनने वाले चारों घाट का निरीक्षण किया. तीन मोटर वोट पर सवार होकर अधिकारियों ने बारी-बारी से सभी घाटों को देखा. इस दौरान 24 घंटे के भीतर आवश्यक सभी कार्य को पूर्ण करने की जिम्मेदारी नगर आयुक्त संजय दूबे व मुशहरी सीओ को दी गयी है.
कमजोर बैरिकेडिंग पर डीएम ने चेताया
सीढ़ी घाट पर पानी के अंदर किये गये बैरिकेडिंग को देख डीएम व नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. कार्य कराने वाले निगम के इंजीनियर व ठेकेदार को डीएम ने स्पष्ट तौर पर हिदायत दी कि अगर कोई घटना-दुर्घटना बैरिकेडिंग के कारण हुई, तो समझ लीजिए हम बख्सेंगे नहीं. डीएम की इस हिदायत के बाद आनन-फानन में बेचैन इंजीनियर व ठेकेदार बैरिकेडिंग को दोबारा मजबूत करने में जुट गये हैं.
नदी में स्नान नहीं करें बच्चे
डीएम व एसएसपी ने अपील की है कि छठ व्रतियों के अलावा कोई भी व्यक्ति सुबह के वक्त नदी में स्नान करने से बचें. खासकर बच्चों को लेकर इन दोनों अधिकारियों ने विशेष अपील की है. उनके माता-पिता को आगाह करते हुए कहा है कि छठ व्रतियों की भीड़ के बीच बिना आदत के बच्चे नदी में स्नान करने के लिए चले जाते हैं. इस बीच तैराकी नहीं जानने के कारण बड़ी घटना-दुर्घटना घट जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement