Advertisement
मुआवजे के लिए सड़क पर शव रख किया जाम
मड़वन : करजा थाना क्षेत्र मुजफ्फरपुर देवरिया मार्ग पर रेपुरा चौक के समीप गुरुवार को शव को सड़क पर रख घंटों जाम कर मुआवजा के लिये हंगामा किया. बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित हाइवे पर ट्रक की ठोकर से करजा थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी मुकेश ठाकुर (38) की मौत हो गयी […]
मड़वन : करजा थाना क्षेत्र मुजफ्फरपुर देवरिया मार्ग पर रेपुरा चौक के समीप गुरुवार को शव को सड़क पर रख घंटों जाम कर मुआवजा के लिये हंगामा किया. बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित हाइवे पर ट्रक की ठोकर से करजा थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी मुकेश ठाकुर (38) की मौत हो गयी थी.
परिजन व लोगों ने गुरुवार को पोस्टमार्टम से शव आने के बाद मुजफ्फरपुर- देवरिया सड़क पर शव रखकर मुआवजे को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. मेडिकल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पहुंचते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं लोग मुआवजे की मांग करने पर अड़े थे. जाम की सूचना पर करजा थाना के दारोगा अरुण मिश्रा ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया.
पंचायत के मुखिया मुकुंद कुमार ने मौके पर पहुंच सीओ से दूरभाष पर बात कर पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया.
बताया जाता है कि युवक दीपावली के दिन अपने घर रेपुरा जा रहा था. वह किसी संस्था में दरवानी का काम कर घर लौट रहा था कि रास्ते में बीबीगंज के समीप एक ट्रक ने ठोकर मार दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. ट्रक को सदर पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement