मुजफ्फरपुर : धनतेरस को लेकर सर्राफा मंडी में व्यवसायियों की तैयारी पूरी हो चुकी है. सोने-चांदी के आभूषण व बर्तन से पूरी दुकान सज चुकी है. सोने की कीमत अधिक होने के कारण हल्के वजन वाले गहनों की मांग अधिक है. खासकर चेन, कान की बाली, झुमका व टॉप्स, नाक की कील, रिंग आदि कम वजन में भी उपलब्ध हैं. 5 से 15 ग्राम वजन के ज्वेलरी की अधिक डिमांड है. वहीं, बाजार में 15 ग्राम से लेकर डेढ़ किलोग्राम की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां भी उपलब्ध हैं. हॉल मार्क गहनों की ओर बढ़ते क्रेज को लेकर अधिकांश दुकानों में हॉल मार्क ज्वेलरी भी रखी गयी है. धनतेरस पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये कई दुकानदार मेकिंग चार्ज पर अलग से छूट दे रहे हैं.
ग्राहकों के स्पेशल ऑर्डर
कुछ खास ग्राहकों के ऑर्डर पर लक्ष्मी-गणेश की डेढ़ किलो की चांदी की मूर्तियां मंगायी गयी हैं. वहीं, साढ़े तीन लाख की गोल्ड व डायमंड की दो चूड़ियां, सोने के कंगन जिस पर हीरा व पन्ना जड़े हुए हैं व हीरो व पन्ने के जड़े हुए डायमंड सेट भी मंगवाये गये हैं. ये सभी महंगे आभूषण हॉलमार्क में उपलब्ध हैं.
चांदी के बर्तन व सामान की विशाल रेंज
धनतेरस में चांदी के बर्तन व सामान की बहुत अधिक मांग को देखते हुए दुकानों में इसकी विशाल रेंज मौजूद है. चांदी का लोटा, गिलास, सूप, थाली, कटोरी, प्लेट, भगवान के चांदी के चप्पल, चरणपादुका, पालकी, त्रिशूल, झूला, फ्रेम, सिरिंगी, सेविंग किट्स, चांदी के चावल, पायल कसैली, पान का पत्ता, चुनौटी, किया (सिंदुरदानी), घंटी, अगरबत्ती स्टैंड, नोट, सिक्का, डॉलर, लाइटर, कछुआ, तास की गड्डी, नारियल आदि उपलब्ध है.
धनतेरस की तैयारी पूरी हो चुकी है. अभी कुछ ही ग्राहक मंडी में आ रहे हैं, जो उस दिन की भीड़ को देखते हुए सामान पसंद कर रखवा रहे हैं. सोने के हल्के आभूषण की अधिक डिमांड है. सबसे अधिक डिमांड चांदी के सामान व सिक्के की है. नये-पुराने हल्के चांदी के सिक्कों के अलावे 100 ग्राम तक के सिक्के बाजार में उपलब्ध हैं. ग्राहकों की मांग को लेकर हॉल मार्क ज्वेलरी भी बहुत से दुकानों में उपलब्ध है.
सुरेश कुमार ठाकुर, अध्यक्ष, सर्राफा संघ मुजफ्फरपुर.
प्रधान डाकघर से खरीदें गोल्ड बांड
मुजफ्फरपुर. धनतेरस पर आप गोल्ड बांड में निवेश कर सकते हैं. प्रधान डाकघर में गोल्ड बांड की बिक्री फिर से शुरू हो गयी है. चार नवंबर से से 15 नवंबर के बीच इसकी बिक्री की जायेगी. यह लोगों को निवेश को विविध बनाने का मौका देता है.
इसमें भौतिक रूप से सोना खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है. सॉवरेन गोल्ड बांड की निर्गम मूल्य (इश्यू प्राइस) 3,146 रुपये प्रति ग्राम है. इसकी बिक्री के लिए डाकघर में अलग काउंटर बनाया गया है. इस योजना के तहत कम से कम दो ग्राम सोने का बांड की खरीदारी की जानी है. योजना में एक बार में अधिकतम 500 ग्राम मूल्य तक के सोने का बांड खरीदा जा सकता है.
ये है गोल्ड बांड खरीदने का लाभ
गोल्ड बांड खरीदने पर सरकार आपको गोल्ड बांड के मूल्य पर ब्याज देगी. जैसे आप बैंक में जमा रकम पर ब्याज पाते हैं, उसी तरह इसमें भी ब्याज मिलेगा.
गोल्ड बांड के प्रबंधन के लिए सरकार आपसे कोई शुल्क नहीं लेगी. गोल्ड बांड खरीदने से आपको घर में रखे सोने की तरह उसकी सुरक्षा की चिंता नहीं होगी. दूसरी बात यह है कि अगर आप लॉकर में सोना रखते हैं, तो उसका शुल्क भी देना होता है, जबकि गोल्ड बांड रखने से आपको उल्टे सरकार ब्याज देगी.