- रामेश्वर सिंह कॉलेज में द्वितीय पाली की घटना
- कॉलेज प्रशासन ने पकड़े गये छात्र को पुलिस के हवाले किया
- पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया का रहनेवाला है छात्र
Advertisement
लॉ की परीक्षा में सेंटर से कॉपी लेकर भागा छात्र एक दिन बाद पकड़ाया
मुजफ्फरपुर : रामेश्वर सिंह कॉलेज में लॉ की परीक्षा के दौरान एक छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हो गया. घटना शनिवार को द्वितीय पाली के परीक्षा के दौरान हुई. रविवार को कॉलेज प्रशासन ने छात्र को पकड़ कर उत्तरपुस्तिका के साथ नगर पुलिस के हवाले कर दिया. छात्र पश्चिमी चंपारण के चनपटिया का रहनेवाला है. […]
मुजफ्फरपुर : रामेश्वर सिंह कॉलेज में लॉ की परीक्षा के दौरान एक छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हो गया. घटना शनिवार को द्वितीय पाली के परीक्षा के दौरान हुई. रविवार को कॉलेज प्रशासन ने छात्र को पकड़ कर उत्तरपुस्तिका के साथ नगर पुलिस के हवाले कर दिया. छात्र पश्चिमी चंपारण के चनपटिया का रहनेवाला है. मामले को लेकर परीक्षा निरीक्षक गौरी कुमारी ने पकड़े गये छात्र के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है.
इधर, छात्र ने भी कॉलेज प्रशासन के नाम से एक आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि वह परीक्षा के दौरान गलती से उत्तर पुस्तिका अपने साथ लेकर चला गया. घर शहर से 150 किलोमीटर दूर होने के कारण अगले दिन कॉलेज आकर कॉपी जमा कर दी.
थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने छात्र के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement