14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के थानों में होगी अपर थानेदार की पोस्टिंग : एसएसपी

मुजफ्फरपुर : जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए अब थानों में थानेदार के अलावा अपर थानेदार की भी पोस्टिंग की जायेगी. उनको पुलिस कार्यालय से अलग से वाहन और सिपाही भी दिये जायेंगे. एसएसपी मनोज कुमार ने बुधवार को यह निर्देश जारी किया.अपर थानेदार का चयन पुलिस पदाधिकारियों की काबिलियत के हिसाब से किया जायेगा. […]

मुजफ्फरपुर : जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए अब थानों में थानेदार के अलावा अपर थानेदार की भी पोस्टिंग की जायेगी. उनको पुलिस कार्यालय से अलग से वाहन और सिपाही भी दिये जायेंगे. एसएसपी मनोज कुमार ने बुधवार को यह निर्देश जारी किया.अपर थानेदार का चयन पुलिस पदाधिकारियों की काबिलियत के हिसाब से किया जायेगा.

एसएसपी ने बताया कि जिले में आपराध पर लगाम लगाने व बेहतर पुलिसिंग के लिए अब थानों में थानेदार के अलावा अपर थानेदार की पोस्टिंग की जायेगी. इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है. जल्द ही चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट के बाद अब जल्द ही जिले में दो साइबर सेल को एक्टिव कर दिया जायेगा.

इससे साइबर क्राइम पर लगाम लगाया जायेगा. उन्होंने जिले में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटना पर जिले वासियों से गुजारिश की है कि आप कानून को हाथ में न लें. अगर कानून को हाथ में लेते हैं तो प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जायेगा.
थानेदार के नहीं होने की स्थिति में अपर थानेदार संभालेंगे कमान
थानेदार के थाना से बाहर रहने की स्थिति में अपर थानेदार थाने का कमान संभालेंगे. इसके साथ-साथ थाना पर आनेवाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने व समस्याओं के निदान करने में भी योगदान देंगे. अपर थानेदार की पोस्टिंग होने से क्षेत्र में पुलिसिंग दिखेगी.
जमीन विवाद में सिविल और क्राइम का कॉकटेल नहीं चलेगा
एसएसपी ने भू-माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि जमीन विवाद में सिविल और क्राइम का कॉकटेल अब नहीं चलेगा. ऐसा करनेवाले संभल जाएं. अगर कोई जमीन विवाद में कानून तोड़ेगा, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा .
100 नंबर पर फोन कर शिकायत करें शहरवासी :एसएसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर आपकी कोई समस्या है. तो तुरंत 100 नंबर पर फोन करें. वहां से संबंधित पदाधिकारी को कॉल ट्रांसफर किया जायेगा. वहां तुरंत उनकी समस्या का निदान किया जायेगा. साथ ही मोबाइल खोने पर तुरंत दूसरा सिम इश्यू करा लें, क्योंकि फर्जी सिम से अाजकल रंगदारी मांगने की बाों सामने आ रही हैं.
किरायेदारों व ऑटो चालकों के सत्यापन को एप तैयार
किरायेदारों व ऑटो चालकों के सत्यापन के लिए जिला पुलिस ने एक एप तैयार किया है. इसमें जिले में रहनेवाले किरायेदारों की कुंडली व जिले में चलनेवाले ऑटो का रजिस्ट्रेशन होगा. एक क्लिक पर उनका पूरा बायोडाटा सामने आया जायेगा.
विधि व्यवस्था की जांच के लिए टीम गठित
मुजफ्फरपुर : शहर के तीन थानों में विधि व्यवस्था और अनुसंधान को लेकर दो अलग-अलग टीम का गठन किया गया. जिले में फिलहाल नगर, सदर व अहियापुर थाने में यह व्यवस्था शुरू हो गयी है. तीनों थानाध्यक्षों ने टीम बनाकर काम कराना शुरू कर दिया है. लेकिन, थानों में पुलिस पदाधिकारियों की कमी होने से थानेदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया था कि अधिकांश थानों के पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था कायम रखने में व्यस्त रहते हैं, इससे अनुसंधान में काफी देरी होती है. इसके बाद जोनल आईजी सुनील कुमार ने सभी एसपी को इसे लागू करने को कहा था. जिले के अन्य थानों में भी टीम गठन की कवायद की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें