23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच 57 पर वाहन दुर्घटना, हादसे में युवक की मौत एनएच जाम, तोड़फोड़

गायघाट : बेनीबाद ओपी अन्तर्गत पिरौछा गांव के समीप एनएच 57 पर वाहन दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच 57 को ढाई घंटे तक जाम कर दिया और गाडि़यों में तोड़फोड़ की.मृतक युवक की […]

गायघाट : बेनीबाद ओपी अन्तर्गत पिरौछा गांव के समीप एनएच 57 पर वाहन दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच 57 को ढाई घंटे तक जाम कर दिया और गाडि़यों में तोड़फोड़ की.मृतक युवक की पहचान कटरा थाना के नवादा गांव निवासी शंकर राय के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है.
रविवार रात पौने दस बजे रौशन अपने एक साथी के साथ मुजफ्फरपुर से अपने गांव की तरफ जा रहा था. पिरौछा चौक के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक से टक्कर लगने के बाद रोशन का सिर सड़क पर लगी डिवाइडर से टकरा गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं बाइक के पीछे बैठे उसकी साथी को गंभीर चोट लग गई. घायल अवस्था में उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रात दस बजे एनएच 57 को जाम कर दिया गया. घटना की सूचना के बाद बेनीबाद व गायघाट पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के आने के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया. लोग शव को लेकर सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. हंगामा करने वाले लोग ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे. रात दस बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक एनएच जाम रहा. पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद लोग माने और शव को एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस का प्रयास हो रहा था फेल
घटना के बाद लोगों में नाराजगी इतनी थी कि पुलिस की सारी कोशिशें फेल हो रहीं थी. लोगों को समझाने गई पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस और लोगों के बीच धक्का मुक्की भी हो गई.
ट्रैक्टर की ठोकर से जख्मी युवक की मौत, जाम
साहेबगंज. रजवाड़ा में आरडी 44 पुल के पास एसएच 74 पर शनिवार की रात ट्रैक्टर की ठोकर से गंभीर रूप से घायल स्थानीय रामजन्म महतो के पुत्र सोहन महतो (20) की मौत रविवार को मुजफ्फरपुर में ईलाज के दौरान हो गयी. मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने घटनास्थल पर शव को रखकर एसएच 74 को जाम कर दिया.
इस कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया. जाम शाम छह बजे लगाया गया. देर रात तक लोग सड़क पर जमे थे. इसके पहले दोपहर तीन बजे भी लोगों ने जाम किया था, लेकिन पूर्व विधायक डॉ राजू कुमार सिंह राजू के समझाने पर आधा घंटा में ही जाम हटा लिया गया था. रात तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे.
कई गाड़ियोें पर फेंके गए पत्थर
घटना से नाराज लोगों ने एनएच पर खड़ी कई गाड़ियों पर पत्थर फेंके और तोड़फोड़ की. गाड़ियों में तोड़फोड़ होने से एनएच पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं जाम लगने से पटना,कोलकाता और सिल्लीगुड़ी वाली गाड़ियां जाम में फंस गईं. एनएच पर दोनों तरफ से गाड़ियों का रेला लग गया. इससे जो जहां था वहीं फंस गया. पटना जाने वाली कई निजी गाड़ियां भी जाम में फंसी हुई थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel