18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर : आरटीए की बैठक में 446 नये परमिट के आये आवेदन

मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में शनिवार को कमिश्नरी में आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार) की बैठक हुई. इसमें 446 नये परमिट के मामलों की सुनवाई की गयी. आयुक्त ने सभी मामलों पर सुनवाई करते हुए फैसले अपने पास सुरक्षित रख लिया. अगली बैठक में फैसला सुनाया जायेगा. समय सारिणी के अनुसार ही […]

मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में शनिवार को कमिश्नरी में आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार) की बैठक हुई. इसमें 446 नये परमिट के मामलों की सुनवाई की गयी. आयुक्त ने सभी मामलों पर सुनवाई करते हुए फैसले अपने पास सुरक्षित रख लिया. अगली बैठक में फैसला सुनाया जायेगा. समय सारिणी के अनुसार ही परमिट जारी होगा.
भीड़ इतनी थी कि 11 बजे शुरू हुई बैठक शाम के करीब साढ़े छह बजे तक चली. सबसे अधिक पटना – बेतिया, सीतामढ़ी – पटना व बेतिया रूट के लिए आवेदन आये. परमिट के लिए 500 रुपये व 7500 रुपये दोनों आवेदन आये, दोनों मामलों में सुनवाई हुई. 446 में 130 आवेदन 7500 शुल्क वाले थे, शेष आवेदन 500 रुपये के आवेदन शुल्क वाले थे.
वहीं बैठक में ऑटो के परमिट को लेकर आरटी सचिव, मोटर फेडरेश के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह व ऑटो संघ के अध्यक्ष व सचिव को आपस में बैठक करने का निर्देश दिया गया. साथ ही निर्णय हुआ कि हर माह के प्रथम शनिवार को आरटीए की बैठक की जायेगी. वहीं बैठक में स्कूल बस को लेकर कहा गया कि स्कूल में स्कूली बच्चों को लेकर चलने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों का रंग पिला हो.
स्कूल बस के चालक चरित्र प्रमाण पत्र, कंडक्टर के लाइसेंस, बस फिट फॉर प्ले की जांच हो. एमवीआइ से इसकी जांच करायी जाये, किसी भी स्कूल में अनफिट वाहन नहीं चलने चाहिए. कार्यालय के बाहर तंबू में वाहन मालिक अपने नंबर इंतजार कर रहे थे. एक-एक करके आवेदनकर्ता को बुलाकर उनके आवेदनों पर सुनवाई की गयी. बैठक में उप निदेशक प्रमंडलीय जनसंपर्क विदु भूषण, सदस्य डॉ केके सिंह, मोटर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel