Advertisement
स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट के घंटों रुकने पर हंगामा
मुजफ्फरपुर : नयी दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के रामदयालु स्टेशन पर घंटों रुके रहने पर शुक्रवार की शाम यात्रियों ने बोगी से उतर कर हंगामा किया. यात्रियों ने गार्ड का घेराव करते हुए ट्रेन रुके होने का वजह पूछी. गार्ड ने बताया कि लाइन व्यस्त होने के वजह से ट्रेन को […]
मुजफ्फरपुर : नयी दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के रामदयालु स्टेशन पर घंटों रुके रहने पर शुक्रवार की शाम यात्रियों ने बोगी से उतर कर हंगामा किया. यात्रियों ने गार्ड का घेराव करते हुए ट्रेन रुके होने का वजह पूछी. गार्ड ने बताया कि लाइन व्यस्त होने के वजह से ट्रेन को रोका गया है. लाइन क्लियर होते ही ट्रेन को रवाना किया जायेगा.
इस पर यात्रियों का आक्रोश बढ़ गया. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन 3.45 से रामदयालु स्टेशन पर खड़ी थी. हाजीपुर स्टेशन के बाद से लगातार रूक- रूक कर चलने से लोगों में यात्रियों में पहले से आक्रोश व्याप्त था . शाम पांच के करीब लाइन क्लियर होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया त ब जाकर यात्री शांत हुए.
ट्रेन लेट होने पर जंक्शन पर हंगामा. जंक्शन पर शुक्रवार की रात मोतिहारी के रास्ते मरूआ डीह जाने वाली गाड़ी संख्या 12537 के लेट होने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया. जीआरपी जवानों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार मरूआ डीह एक्सप्रेस में एलएचबी कोच नहीं लगने के कारण इंजन विलंब से लगा. इस कारण ट्रेन लेट हुई.एक घंटे विलंब से ट्रेन खुली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement