मुजफ्फरपुर : अहियापुर पुलिस ने मारुति पार्ट्स के डिब्बे में छिपा कर लायी जा रही आठ कार्टन शराब पकड़ी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को पटियासा के समीप दिल्ली से आने वाली बस से शराब उतार कर ऑटो में रखने के दौरान छापेमारी की. मौके से चालक व खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. हालांकि पुलिस जीप देखते ही तस्कर फरार हो गया. बस दिल्ली के नजफगढ़ से मधुबनी जा रही थी. गिरफ्तार बस चालक की पहचान मधुबनी के फुलपरास थाने के सिसवार निवासी मुकेश कुमार झा व भोलापुर के रामचंद पाल के रूप में हुई है.
इमली चौक पर झोपड़ी से 30 बोतल शराब बरामद : मिठनपुरा पुलिस ने इमली चौक पर एक झोपड़ी से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद कर धंधेबाज रंजन कुमार को धर दबोचा. थानेदार विजय प्रसाद राय ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
गन्नीपुर से एक कार्टन शराब बरामद : काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने लावारिस हालत में एक कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. शराब को कारोबारी ने झाड़ी में छुपा कर रखा है. पुलिस शराब को जब्त कर थाने ले आयी. कारोबारी की पहचान की जा रही है.