Advertisement
सरैया के लालपुरा गांव में डबल मर्डर कांड, 19 नामजद,15 अज्ञात पर प्राथमिकी, छह को जेल
सरैया : थाना क्षेत्र के मड़वापाकड़ पंचायत के लालपुरा गांव में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद में हुई दो लोगों की हत्या में बुधवार को मृतक अजय कुमार के पिता सुरेंद्र राम के फर्द बयान पर 19 नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. आवेदन में सुरेंद्र राम ने बताया है कि […]
सरैया : थाना क्षेत्र के मड़वापाकड़ पंचायत के लालपुरा गांव में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद में हुई दो लोगों की हत्या में बुधवार को मृतक अजय कुमार के पिता सुरेंद्र राम के फर्द बयान पर 19 नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. आवेदन में सुरेंद्र राम ने बताया है कि भगवानपुर बनिया निवासी भागमत भगत से उपेंद्र राम ने घरारी की 10 धुर जमीन 2008 में रजिस्ट्री करायी थी.
विवादित घरारी की जमीन को सरपंच सुरेश राम के परिजनों ने भी भागमत भगत के परिजनों से रजिस्ट्री करायी थी. जमीन पर कब्जा करने को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना कई बार हो चुकी है. वर्तमान में परिवाद चल रहा है. मंगलवार की दोपहर एक बजे सरपंच सुरेश राम, मनोज राम, संजीव राम,जितेन्द्र राम,सुनील राम, राजीव कुमार, मोनू कुमार, सोनू कुमार, पिंकी देवी, बबिता देवी, विनोद राम, उषा देवी, सविता देवी, वाहिद अली, अरुण महतो, राजकुमार ठाकुर, नंदकिशोर भगत उर्फ नंदा भगत, राजेन्द्र भगत, चंदेश्वर भगत सहित अन्य 10-15 लोग लाठी, डंडा, भाला, फरसा के साथ पहुंचे.
वहां तिरपाल टांगने लगे. सरस्वती देवी और अजय राम ने इस संबंध में पूछताछ करना चाहा तो आरोपियों ने अजय पर हमला कर दिया. वहीं उषा, पिंकी, बबिता, सविता, सोनू, मोनू सहित अन्य ने सरस्वती देवी के गले में रस्सी बांध कर घसीटना शुरू कर दिया. सरस्वती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अजय कुमार, हरेंद्र राम, सुरेन्द्र राम, उपेन्द्र राम सहित अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
थाना प्रभारी शंभु शरण गुप्ता ने बताया कि मृतक अजय के पिता के बयान पर दोहरे हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुधवार की दोपहर तक छह अभियुक्त उषा देवी, सबिता देवी, सोनू कुमार, मोनू कुमार, प्रभा देवी व रवि कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement