-मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर जिले के युवा लेंगे भाग
-नवंबर के दूसरे सप्ताह से सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अभ्यर्थी करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
मुजफ्फरपुर : जनवरी के दूसरे सप्ताह से चक्कर मैदान में आठ जिलों के लिए सेना बहाली शुरू होगी. इसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के 50 हजार से अधिक युवाओं के शामिल होने का अनुमान है.
बहाली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी नवंबर के दूसरे सप्ताह से सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. करीब 45 दिनों तक रजिस्ट्रेशन के लिए सेना की वेबसाइट खुली रहेगी. इसके बाद फॉर्म की छंटनी करने के बाद जिलेवार दौड़ के लिए तिथि घोषित की जायेगी. एआरओ (सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर) ने बहाली को लेकर तैयारी तेज कर दी है. सूत्रों की माने, तो भर्ती को लेकर विभागीय कार्यों में भी तेजी शुरू कर दी गयी है. दानापुर जेडआरओ से भी बहाली को लेकर हरी झंडी मिल गयी है. हालांकि, सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है. इससे पूर्व दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से सेना बहाली व अक्तूबर के पहले सप्ताह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रस्तावित की गयी थी. लेकिन अब तिथि में बदलाव कर जनवरी माह में की गयी है. इसमें दसवीं से स्नातक पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.
इन ट्रेडों के लिए हो सकती है बहाली: सोल्जर जीडी, सोल्जर क्लर्क/ स्टोरकीपर , सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेडमैन (धोबी, कुक,वाटरमैन आदि ) सोल्जर नर्सिंग सहायक के ट्रेड के लिए अभ्यर्थियों को पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी. सफल होने पर मेडिकल व लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद मेरिट लिस्ट के हिसाब से उनका चयन किया जायेगा.