22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर में बाप ने बच्ची को मार डाला

मीनापुर: थाना क्षेत्र के ब्रहंडा गांव में नशे में धुत एक कलियुगी बाप ने एक वर्ष की दुधमुंही बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने आरोपित पिता फूल मोहम्मद उर्फ बिजली खान को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया. उसकी जन कर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. फूल मोहम्मद ने […]

मीनापुर: थाना क्षेत्र के ब्रहंडा गांव में नशे में धुत एक कलियुगी बाप ने एक वर्ष की दुधमुंही बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने आरोपित पिता फूल मोहम्मद उर्फ बिजली खान को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया. उसकी जन कर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. फूल मोहम्मद ने दो दिन पहले अपनी पत्नी शमीना खातून को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था.

शनिवार की शाम एक बार फिर वह नशे में धुत होकर आया तथा बेटी को मार डाला. इसके बाद आठ वर्षीय पुत्र आफताब को भी मारने की कोशिश की. इसी बीच ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दारोगा बलराम पासवान व जमादार बब्बन प्रधान के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

गला दबा के मार देलक हम्मर बेटी के गला दबा के हम्मर शौहर मार देलक बेटी के. यह कहते-कहते शीमना खातून दहाड़ मार कर रोने लगती है. वह कहती है, काम करे गेल रही आ हम्मर बेटी के मार देलक. शमीना को दो दिन पूर्व घर से निकाल दिया गया था. वह गांव में ही रह कर मजदूरी कर रही थी. अगर वह बीच में घर जाती तो उसके साथ भी बड़ी घटना घट सकती थी. क्योंकि शौहर उसे जला कर मार देना चाहता था. अपर थानाध्यक्ष मदन सिंह बताते हैं कि शमीना खातून एक साल से दर-दर की ठोकर खा रही है. बेटी जनने के बाद ही उसे घर से बाहर कर दिया. बावजूद वह मजदूरी कर पांच बच्चों को पाल रही है. शमीना को तीन पुत्री व दो पुत्र हैं. शमीना मजदूरी कर के पैसे घर में लाती थी. पति छीन कर शराब पी जाता था. घर में रके अनाज को भी फूल मोहम्मद बेच देता था.

बारात में नहीं नाचने पर पीट कर किया घायल

मुजफ्फरपुर. गोरौल थाना के मांगनपुर गांव के तीन लोगों को गांव के ही कुछ लोगों ने बारात में नहीं नाचने पर शुक्रवार की रात पीट कर घायल कर दिया. इसमें विक्की कुमार, विनय सिंह व विकास सिंह पिता स्व. जगदीश प्रसाद सिंह गंभीर रू प से घायल हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में तीनों को शनिवार की सुबह तीन बजे सदर अस्पताल में भरती कराया. नगर थाना को दिये फर्द बयान में विकास ने गांव के ही विजय किशोर, मोनू, राज किशोर, चुनचुन, मुनचुन, अमर सिंह व अज्ञात तीस लोगों अभियुक्त बताया.

बिजली का तार टूटने से एक बच्च घायल

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा जगतपुरी मोहल्ला निवासी राम प्रवेश पासवान का पुत्र अमित कुमार(12) शनिवार को भिखनपुरा स्थित विजय पेट्रोल पंप के पास करेंट की चपेट में आकर जख्मी हो गया. उसके साथियों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें