22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक में उफान, झील नगर में घुसा पानी

खेत-खलिहान बचाओ रैली 28 अक्तूबर को: मनोज लाल मुजफ्फरपुर : बिहार में 2005 से पहले की स्थिति बन गयी है. अपराध चरम पर है. सूबे में हत्याओं का दौर चल रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा चरमरा गयी है. किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. सभी मांगों को लेकर 28 अक्तूबर को […]

खेत-खलिहान बचाओ रैली 28 अक्तूबर को: मनोज लाल

मुजफ्फरपुर : बिहार में 2005 से पहले की स्थिति बन गयी है. अपराध चरम पर है. सूबे में हत्याओं का दौर चल रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा चरमरा गयी है. किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. सभी मांगों को लेकर 28 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में खेत-खलिहान बचाओ रैली का आयोजन किया गया है. ये बातें सोमवार को राष्ट्रीय समता पार्टी सेक्युलर के प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने माड़ीपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि राज्य में आम लोग दहशत में हैं. रैली की सफलता के लिए सभी जिले में बैठक की जा रही है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोलते हुए कहा कि खीर पॉलिटिक्स से उन्होंने समाज की जातियाें को बांटने का काम किया है. वह अपनी राजनीति स्वार्थ के लिए राजद के साथ मानव शृंखला बनाते हैं. कभी लालू प्रसाद को देखने हॉस्पिटल जाते हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रजनीश ने कहा कि रैली एेतिहासिक होगी. इसमें आम अवाम की भागीदारी होगी. सभी जिले में तैयारी कमेटी का गठन कर लिया गया है. रैली के माध्यम से किसानों की बदहाल स्थिति पर सरकार के खिलाफ हमला बोला जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष माया श्रीवास्तव, अरुण कुमार सिंह, राम एकबाल राय, हरेराम मिश्रा, जयचंद्र सिंह, प्रतिमा कुमारी, चंदन मालाकार आदि मौजूद थे.
राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर)
की बैठक को राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया संबोधित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें