10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर एंबुलेंस कर्मियों ने अफसरों को बनाया बंधक

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में एंबुलेंस कर्मियों की नियुक्ति पत्र बांटने आये पशुपति नाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड पटना के एचआर संतोष कुमार व कंट्रोल ऑफिसर रूपन कुमार को चालकों ने बंधक बना लिया. एंबुलेंस चालकों ने दोनों को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. करीब आधे घंटे तक बंद रहने के […]

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में एंबुलेंस कर्मियों की नियुक्ति पत्र बांटने आये पशुपति नाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड पटना के एचआर संतोष कुमार व कंट्रोल ऑफिसर रूपन कुमार को चालकों ने बंधक बना लिया. एंबुलेंस चालकों ने दोनों को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. करीब आधे घंटे तक बंद रहने के बाद दोनों ऑफिसर ने नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला. बाहर निकलने के बाद एंबुलेंस कर्मियों ने दोनों को घेर लिया और नियुक्ति पत्र देने की बात कही. लेकिन, दोनों पुलिस की सुरक्षा में वहां से निकल गये.

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मो मुस्लिम ने कहा कि जिले में 156 एंबुलेंस कर्मी काम कर रहे हैं. लेकिन, पशुपति नाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड पटना के एचआर संतोष कुमार सिर्फ 10 कर्मचारियों का ही नियुक्ति पत्र लेकर आये. इसके बाद कर्मी हंगामा करने लगे. दोनों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें एक कमरे में रख कर बंद कर
दिया गया. इसके बाद पुलिस के आने के बाद कमरे खोल उन्हें वापस पटना भेजा दिया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों को कराया मुक्त
फोन पर बुला कर बांट रहे थे नियुक्ति पत्र
पशुपति नाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड पटना के एचआर संतोष कुमार व रूपन कुमार सदर अस्पताल पहुंच एंबुलेंस कर्मियों काे फोन से बुला कर नियुक्ति पत्र बांट रहा था. इस बीच जिले में एंबुलेंस चला रहे कर्मियों को इसकी जानकारी मिल गयी. इसके बाद धीरे-धीरे सभी कर्मचारी अस्पताल पहुंचने लगे. एंबुलेंस कर्मियों ने सीओ व एचआर से सभी को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने के कारणों की जानकारी ली. इस पर दोनों अधिकारी ने कहा कि अभी दस कर्मचारी को ही नियुक्ति पत्र कंपनी दे रही है, बाकी कर्मियों को बाद में दी जायेगी. इसी बात पर कर्मचारी भड़क गये और दोनों को कमरे में बंद कर ताला जड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें