18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसुलेटर खराब, तार पर गिरा पेड़ 12 घंटे तक कुढ़नी में ठप रही बिजली

मुजफ्फरपुर : जंफर कटने, इंसुलेटर खराब होने व हाइटेंशन तार पर पेड़ की डाली गिरने के कारण कुढ़नी की फीडर की बिजली 12 घंटे गुल रही. गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे 33 केवी कुढ़नी फीडर बंद हुआ, तो सुबह करीब दस बजे चालू हुआ, लेकिन उपभोक्ताओं को 11 बजे दिन से बिजली आपूर्ति […]

मुजफ्फरपुर : जंफर कटने, इंसुलेटर खराब होने व हाइटेंशन तार पर पेड़ की डाली गिरने के कारण कुढ़नी की फीडर की बिजली 12 घंटे गुल रही. गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे 33 केवी कुढ़नी फीडर बंद हुआ, तो सुबह करीब दस बजे चालू हुआ, लेकिन उपभोक्ताओं को 11 बजे दिन से बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.
जानकारी के मुताबिक, रात के समय ग्रामीण फीडर अधिक लंबा होने के कारण फॉल्ट का पता नहीं चला. सुबह होते ही लाइनमैन की टीम फॉल्ट ढूढने निकली, तब फॉल्ट मिला और उसे दुरुस्त किया गया. इस कारण कुढ़नी फीडर से जुड़ी करीब 60 हजार से अधिक आबादी बिजली-पानी को तरस्ती रही. वहीं मंगलवार को भी कुढ़नी फीडर की बिजली खराबी के कारण करीब आठ घंटे बंद रही थी.
कुढ़नी के उपभोक्ता रमेश कुमार राही, शंभु राय, रजनीश सिंह, मनीष कुमार, विनय पासवान, भोला राय, विक्रम सिंह आदि ने बताया कि जेई फोन नहीं उठाते हैं. बीते एक सप्ताह में तीन बार कई घंटों के लिए इस फीडर की बिजली बंद हुई है. अविलंब इसमें सुधार नहीं हुआ तो उपभोक्ता सड़क पर उतरेंगे. इधर, साहेबगंज इलाके में भी दिन में चार से पांच घंटे बिजली गुल थी.
वहीं गायघाट के इलाकों में लो-वोल्टेज व बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है. वहीं विवि फीडर से जुड़े इलाकों में बारिश के दौरान करीब दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही थी. वहीं बारिश को लेकर अन्य जगहों पर भी कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें