ट्रैक्टर मालिक ने ब्रह्मपुरा थाने में की लिखित शिकायत
Advertisement
कार सवार चार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
ट्रैक्टर मालिक ने ब्रह्मपुरा थाने में की लिखित शिकायत मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के शेरपुर में मंगलवार की रात दस बजे सीवान डीटीओ के चालक सूरज कुमार से पिस्टल के बल पर अपराधियों ने बाइक व मोबाइल फोन लूट लिया. विरोध करने पर उसकी जम कर पिटाई कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद […]
मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के शेरपुर में मंगलवार की रात दस बजे सीवान डीटीओ के चालक सूरज कुमार से पिस्टल के बल पर अपराधियों ने बाइक व मोबाइल फोन लूट लिया. विरोध करने पर उसकी जम कर पिटाई कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपाचे बाइक सवार तीनों बदमाश मनियारी की ओर भाग निकले. रात्रि करीब एक बजे सूरज किसी तरह से काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के माड़ीपुर स्थित डीटीओ आवास पहुंचा. वहां घटना की पूरी जानकारी दी. डीटीओ ने तुरंत नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन से इसकी शिकायत की. सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस बाबत अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डीटीओ ने बताया कि बकरीद पर्व की छुट्टी होने के कारण मंगलवार की रात वे सीवान से अपनी कार से माड़ीपुर स्थित आवास लौटे थे. घर पर कार लगाकर उसका चालक सूरज बाइक लेकर अपने गांव रघुनाथपुर के लिए निकल गया. शेरपुर पहुंचते ही बदमाशों ने पिस्टल दिखा लूटपाट की.
सोमवार की रात भी सेल्समैन से हुई थी लूट : अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की रात भी दिघरा पुल के पास ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के सेल्समैन से 37 हजार रुपये, मोबाइल व पर्स लूट लिये थे.
शेरपुर पेट्रोल पंप के पास की घटना
विरोध करने पर जमकर पीटा, मोबाइल व पर्स भी छीने
हाइड्रोफोबिया पीड़ित बच्चे की मौत पर किया हंगामा
खबड़ा के विवाह भवन में लाखों की संपत्ति चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement