14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमती बांध विस्थापितों को 31 जुलाई से मुआवजा भुगतान

मुजफ्फरपुरः विगत सात सालों से उजड़े हुए आशियाना को बसाने के लिए टकटकी लगाये बागमती बांध विस्थापितों के इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है. बांध परियोजना के तहत विस्थापित हुए 41 गांव के लोगों को अगले महीने (31 जुलाई) से मकान मय सहन का मुआवजा भुगतान शुरू हो जायेगा. डीएम अनुपम कुमार के निर्देश […]

मुजफ्फरपुरः विगत सात सालों से उजड़े हुए आशियाना को बसाने के लिए टकटकी लगाये बागमती बांध विस्थापितों के इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है. बांध परियोजना के तहत विस्थापित हुए 41 गांव के लोगों को अगले महीने (31 जुलाई) से मकान मय सहन का मुआवजा भुगतान शुरू हो जायेगा. डीएम अनुपम कुमार के निर्देश पर भुगतान के लिए चार चरण में गांवों की टाइम लाइन बनायी गयी है. प्रत्येक तिथि को शिविर लगा कर 10 से 11 गांव का भुगतान किया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि परियोजना अंतर्गत विस्थापित हुए चार दर्जन से अधिक गांव के हजारों परिवार पिछले सात वर्ष से पुनर्वास व मुआवजा के लिए प्रशासन का मुंह ताक रहे हैं. सिर्फ तीन गांव बेनीपुर उत्तरी, दक्षिणी व जीवाजोर गांव के लोगों को ही मुआवजा का भुगतान किया गया है. मुआवजा के लिए ग्रामीणों की ओर से कई बार प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन किया था. इसके बाद चार महीने पूर्व डीएम के आदेश पर भू-अजर्न विभाग ने भुगतान की तिथि का निर्धारण किया था. मगर लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के कारण भुगतान नहीं हो पाया. ये सभी गांव कटरा व औराई के हैं.

मुआवजा भुगतान की निर्धारित तिथि

प्रथम चरण (31 जुलाई ) – बैजनाथपुर इमलिया, भरथुआ चादर नंबर दो व तीन, नया गांव चादर नंबर 2, मधुबन प्रताप, पटोरी, पटोरी, बटुआरा, बाड़ा बुजुर्ग, बभनगामा, बाड़ा खुर्द, चहुंटा, चैनपुर चादर

नंबर-एक

द्वितीय चरण (15 अगस्त) – तेजाैल, चैनपुर चादर नंबर-2, जोकी खुर्द उर्फ मथुरा पुर खुर्द, सुंदर खौली, मथुरा बुजुर्ग, मथुरा बुजुर्ग चादर नंबर दो, मठना उर्फ बसुआ चादर नंबर-दो, वसंत धनौर चादर नंबर तीन

तृतीय चरण (30 अगस्त) – कटरा चादर नंबर-1, बरेहत्ता रमई उर्फ मोहनपुर, अजितपुर बकुची, अखतियारपुर, पतौरी, अंदामा, माधोपुर, नावादा उर्फ खंगुरा खुर्द चादर नंबर-1 नावादा उर्फ खंगुरा खुर्द चादर नंबर-दो, नावादा उर्फ खंगुरा खुर्द बस्ती

चतुर्थ चरण (15 सितंबर ) – बरारी उर्फ बरांडी बुजुर्ग चादर नंबर-1, बरारी उर्फ बरांडी बुजुर्ग चादर नंबर-दो बस्ती, गंगेया उर्फ परमानंदपुर, जमालपुर कोदई चादर नंबर तीन टोले गोसाई, डुमरावां, हरपुर कमाल उर्फ मदमास, जमालपुर पुर कोदई चादर नंबर-चार, चनौली, धर्मपुर शीतल, हरखौली चादर नंबर-1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें