Advertisement
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह पहुंची सीबीआई, तीन सीढ़ी देख चौंके एसपी
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह मामले की कमान संभालते ही सीबीआई सोमवार की शाम चार बजे साहू रोड पहुंची. एसपी जेपी मिश्रा खुद टीम का नेतृत्व कर रहे थे. उनके साथ केस की आइओ इंस्पेक्टर विभा कुमारी, राजेश कुमार, एके सिन्हा सहित अन्य अधिकारी भी थे. महिला थानेदार ज्योति कुमारी भी वहां सादे लिबास में पहुंची. […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह मामले की कमान संभालते ही सीबीआई सोमवार की शाम चार बजे साहू रोड पहुंची. एसपी जेपी मिश्रा खुद टीम का नेतृत्व कर रहे थे. उनके साथ केस की आइओ इंस्पेक्टर विभा कुमारी, राजेश कुमार, एके सिन्हा सहित अन्य अधिकारी भी थे. महिला थानेदार ज्योति कुमारी भी वहां सादे लिबास में पहुंची. बालिका गृह के खुले कमरे को सीबीआई ने देखा. टीम के सदस्यों ने ब्रजेश के आवास, प्रिटिंग प्रेस व बालिका गृह के कमरे की हर एंगल से फोटोग्राफी की.
एसपी ब्रजेश के घर का बाहर से निरीक्षण करते हुए अखबार के प्रिटिंग कक्ष के पास बारीकी से पूरे भवन का मुआयना किया. प्रिटिंग कक्ष में तीन सीढ़ी देख कर चौक गये. उन्होंने बालिका गृह की बिल्डिंग पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह जेल की तरह दिखता है. करीब एक घंटे तक निरीक्षण करने के बाद एक स्थानीय व्यक्ति को बुला कर पूछताछ की. उससे ब्रजेश के बारे में हर प्रकार की जानकारी ली. एसपी खुद गली में पैदल ही प्रत्येक मकान में रहने वाले लोगों की जानकारी ली. जिस जगह पर खुदाई की गयी थी, उस स्थल की भी सीबीआइ ने जांच की.
महिला थानेदार ने दस्तावेज सौंपा
सीबीआई कैंप कार्यालय में सुबह 11 बजे महिला थानेदार ज्योति कुमारी पहुंची. सीबीआई की पूरी टीम की मौजूदगी में उन्होंने केस से जुड़े हर दस्तावेज व जब्त किये गये प्रदर्श को सीबीआई के हवाले कर दिया. 23 जुलाई को जब्त किये गये स्टाफ रजिस्टर, उपस्थिति पंजी, मीटिंग रजिस्टर, ऑर्डर रजिस्टर, डोनेशन रजिस्टर 2017, डिस्पोजल रजिस्टर, गर्ल्स ट्रेनिंग रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, फोन डायरेक्ट्री,11 फोटोग्राफ सहित कई सामान सीबीआई के हवाले किया.
भवन की बनावट पर हुई चर्चा तो सीबीआई पहुंची बालिका गृह
महिला थानेदार से सीबीआई ने केस दर्ज होने से लेकर चार्जशीट करने तक अनुसंधान के हर पहलू की जानकारी ली. बच्चियों के बयान से लेकर ब्रजेश ठाकुर के करीबियों के बारे में पूछताछ की. इसी दौरान बालिका गृह की बनावट पर चर्चा हुई तो एसपी ने भवन देखने की इच्छा जतायी. इसके बाद सीबीआई की पूरी टीम साहू रोड पहुंची.
एसएसपी भी जता चुकी है आपत्ति
एसएसपी हरप्रीत कौर भी बालिका गृह के लिए बनी सीढ़ी और वहां के कमरों की हालत पर आपत्ति जता चुकी है. बालिका गृह में जाने के लिए तीन एंट्रेंस देख कर उन्होंने सभी सीढ़ी से खुद उतर कर पड़ताल की थी. एक सीढ़ी का इस्तेमाल किरायेदार, दूसरा बालिका गृह व तीसरी सीढ़ी प्रिटिंग प्रेस के कार्यालय में जाती है.
पूर्व डीएम ने नहीं खाली कराया था बालिका गृह
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष फरवरी-मार्च में ही तब के डीएम धर्मेंद्र सिंह को बालिका गृह खाली कराने की रिपोर्ट दी थी. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर उन्होंने तत्कालीन डीएम और एसएसपी को बालिका गृह खाली कराने और बच्चियों की सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement