सरैया : थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग भाई – बहन की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. दस साल की बच्ची से दुष्कर्म की आशंका जतायी जा रही है. उसके कपड़े खून से लथपथ थे. वही आठ साल के भाई के सिर पर जख्म के निशान मिले हैं. सूचना मिलने पर सरैया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. देर रात परिजनों थाने में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि बच्ची को किडनैप कर लाला ठाकुर दुष्कर्म कर रहा था. आठ साल के भाई ने देख लिया तो दोनों की हत्या कर दी. सरैया थाने में लाला ठाकुर, उसके पुत्र विकास ठाकुर व फरीद साई पर प्राथमिकी के लिए परिजनों ने आवेदन दिया है.
बताया जाता है कि सुबह में भाई – बहन बकरी चराने घर से निकले थे. उसके गांव से वाया नदी निकलती है. दोनों नदी में नहा कर पास में लगे जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ने लगे. देर शाम तक उनके नहीं लौटने पर खाेजबीन की गयी, लेकिन कही पता नहीं चला. नदी के पार जाकर जब ग्रामीणों ने खोजबीन की तो दोनों का शव झाड़ी में मिला. दोनों के सिर पर जख्म के निशान मिले हैं.
परिजनों का कहना था कि दस दिन पूर्व मृतक की मां के साथ पारू थाना के लालू छपरा निवासी लाला ठाकुर ने केला का पत्ता उसकी बकरी द्वारा चर जाने पर मारपीट की थी. उसका मृतक के गांव में पॉल्ट्री फॉर्म है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व प्रशासन ने लाला ठाकुर की अतिक्रमित जमीन को सरैया में खाली कराया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.