22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : लेदर कलस्टर के रूप में विकसित होगा मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर को लेदर कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए बियाडा क्षेत्र में लेदर काॅरपोरेशन की 10 एकड़ जमीन ले ली गयी है. यहां बंद पड़ी साइकिल फैक्ट्री की जमीन भी ली जा रही है. जूता-चप्पल के उद्योग के लिए लोकल उद्यमियों के अलावा आगरा व कानपुर के बड़े उद्यमियों को […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर को लेदर कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए बियाडा क्षेत्र में लेदर काॅरपोरेशन की 10 एकड़ जमीन ले ली गयी है. यहां बंद पड़ी साइकिल फैक्ट्री की जमीन भी ली जा रही है.
जूता-चप्पल के उद्योग के लिए लोकल उद्यमियों के अलावा आगरा व कानपुर के बड़े उद्यमियों को आमंत्रित किया जा रहा है. उद्यमियों को ऋण के लिए बैंकों के साथ बैठक भी की जायेगी. इसके अलावा मोतीपुर में मेगा फूड पार्क बनाने की योजना है. एक साल के अंदर दोनों काम पूरा कर लिया जायेगा. ये बातें उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम में कहीं. बिहार इंडस्ट्रीज एसाेसिएशन व उत्तर बिहार उद्यमी संघ की अोर से गुरुवार को क्लब रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं और उसे दूर करने आश्वासन दिया.इससे पूर्व उन्होंने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
प्रधान सचिव ने कहा कि बियाडा की समस्याओं को दूर करने के लिएउन्होंने इंडस्ट्री एरिया मैनेजमेंट कमेटी का गठन कर दिया है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कमेटी में सदस्यों को चुने. यह कमेटी पानी, बिजली, सड़क व सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं के लिए प्रस्ताव पारित करेगी. विभाग इसके लिए फंड देगा. कमेटी प्राथमिकता के स्तर पर काम करायेगी. उन्होंने बियाडा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां जितने उद्योग चल रहे हैं, उससे अधिक बंद हैं.
नये एक्ट में इन उद्यमियों को रियायत का एक मौका दिया जायेगा. इसके तहत वे अपना उद्योग बंद कर बियाडा की जमीन खाली कर सकते हैं. डॉ एस सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि जो नये उद्यमी बियाडा की जमीन लेंगे और उसका उपयोग रियल स्टेट की जमीन की तरह नहीं करें. उद्योग नहीं लगाने पर बियाडा जमीन जब्त कर लेगी. कार्यक्रम का स्वागत भाषण उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार सिंह ने किया. डीएम मो सोहैल ने कहा कि उद्यमी कोई उद्योग लगाना चाहते हैं, तो उन्हें किसी विभाग में दौड़ने की जरूरत नहीं है.
वे मेरे पास आएं, उनका सारा काम हम करा देंगे. उन्होंने कहा कि बैंकों से ऋण संबंधित शिकायत को देखते हुए उन्होंने बैंकिंग समिति में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया सहित एक और उद्यमी को मनोनीत किया है. डीएम ने कहा कि बिजली की समस्या का निदान होने में एक से डेढ़ वर्ष तक का समय लगेगा.
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि सरकार ने कई योजनाएं शुरू की गयी हैं, जिसका लाभ नये उद्यमी ले सकते हैं. दस लाख का ऋण बिना ब्याज के दस साल तक के लिए दिया जा रहा है.
इसके अलावा एससी/एसटी को दस लाख रुपये का ऋण दिया जा रहा है, जिसमें पांच लाख की सब्सिडी है. बिहार लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने बियाडा क्षेत्र की समस्याएं रखीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें