28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : राजद का नगर बंद कल, आज निकलेगा मशाल जुलूस

बढ़ते अपराध के खिलाफ किया है बंद का आह्वान मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिले में बढ़ते अपराध व गिरती कानून व्यवस्था को लेकर 21 जुलाई को नगर में बंद का आह्वान किया गया है. इसके पूर्व शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकाला जाएगा. बंदी की सफलता के लिए गुरुवार को पार्टी […]

बढ़ते अपराध के खिलाफ किया है बंद का आह्वान
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिले में बढ़ते अपराध व गिरती कानून व्यवस्था को लेकर 21 जुलाई को नगर में बंद का आह्वान किया गया है. इसके पूर्व शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकाला जाएगा. बंदी की सफलता के लिए गुरुवार को पार्टी नेताओं ने समीक्षा बैठक की, जिसमें कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
जूरनछपरा स्थित होटल बसंत बिहार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने कहा कि बंदी की तैयारी पूरी कर ली गई है.
बंदी के पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा, जो शहर के सभी मार्गों से गुजरेगा. कार्यकर्ताओं का बंदी सफल बनाने का आह्वान किया. विधायक मुन्ना यादव व डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि शहर की बंदी आम जनता के सवाल पर है. जिले में हो रही लूट, हत्या, राहजनी, अपहरण, बलात्कार आदि घटनाओं को रोकने में प्रशासन असफल है. इसको लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा.
बैठक में शंकर प्रसाद यादव, मो प्रवेज आलम, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार महतो, छात्र राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव चंदन यादव, सुधीर यादव, दीपक ठाकुर, मिश्रीलाल यादव, मुकेश ठाकुर, राजगीर राम, रमेश गुप्ता, नीरा देवी, उमाशंकर राम, सुजीत कुमार उर्फ लड्डू राम, उमेश सिंह यादव, सुनील कुमार गुप्ता, राई शाहिद इकबाल मुन्ना, इसराइल मंसूरी, मो एनायत मंसूरी, विनय कुमार यादव, डॉ विनोद प्रसाद यादव, मो फारुख आजम, रघुनाथ राम, बबलू कुशवाहा, शेखर सहनी, जनार्दन ठाकुर, सुरेश राम भोला, उषा पटेल, डॉ रामबाबू यादव, रामचंद्र रय, अभिमन्यु यादव, मो इमदाद, सत्यदेव पंडित, मो शमीम, मुंशी राम आदि थे.
नगर भ्रमण कर मांगा समर्थन :
राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण कर बंदी के लिए व्यवसाइयों से सहयोग मांगा. जूरनछपरा हॉस्पीटल रोड, कंपनी बाग रोड, टाॅवर चौक, अखाड़ाघाट रोड, सुतापट्टी में घूमकर एनडीए सरकार की नाकामी बताई. साथ ही बंद में सहयोग का अनुरोध किया. मौके पर मो नसीम, मो शमशाद आलम, राजू साह, कमल भारती, अजय कुमार गुपत, सोनू कुमार गिरी, अरविंद चौधरी, मो मुश्ताक, रिजवान अहमद, राजू थापा आदि थे.
नुक्कड़ सभा कर लोगों में परचा बांटा
राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ लड्डू राय के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा कर बंदी की सफलता के लिए लोगों से सहयोग की अपील की गई. जनसंपर्क अभियान के दौरान संजीत राम, शेखर सिंह, पवन साह, उत्तम कुमार, मो जफ्फार कैफी, मो फिरोज, पिंटू प्रसाद, सुड्डू महतो, अख्तर हुसैन, सुरेश पटेल, त्रिभुवन राम, मो शमीम आदि थे.
अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने की बैठक :
राजद अधिवक्ता ने बैठक कर बंदी की सफलता पर रणनीति बनाई. नया वकालतखाना में अध्यक्ष संतोष बसंत की अध्यक्षता में बैठक की गई. वक्ताओं ने कहा कि अपराध को रोक पाने में प्रशासन असफल है, जिसके चलते आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा. मौके पर शिवनाथ साह, संतोष कुमार झा, मो जलालुद्दीन, बिंदेश्वर चौधरी, शशिभूषण सहनी, प्रेम कुमार पंकज, अशोक चंद्रवंशी, राम बच्चन यादव, अनिल पासवान आदि थे.
कई दलों ने किया समर्थन : राजद की बंदी को अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है. जिला युवा समाजवादी पार्टी की बैठक अध्यक्ष राजन कुमार गुप्ता के आवास पर प्रदेश महासचिव निशांत माधव की मौजूदगी में हुई. इसमें बंदी को नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में आदित्य विक्रम सिंह, भाष्कर चौबे, पूजा गुप्ता, आकिल इमाम, मो जावेद मौजूद आदि थे.
आप और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ साह ने भी बैठक कर समर्थन देने की घोषणा की है. बैठक में अमरनाथ साह, कुमार सानू, नसीम सिद्दीकी, पंकज कुमार आदि थे. उधर, लोकतांत्रिक जनता जल के जिलाध्यक्ष दिनेश राय ने भी समर्थन की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें