14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात से खड़े थे लोग, पांच को ही मिला एसी तत्काल टिकट

मुजफ्फरपुर : तत्काल टिकट के लिए मारामारी लगातार जारी है. टोकन सिस्टम खत्म हो जाने से यात्रियों को अधिक समस्या झेलनी पर रही है. बुधवार को अहली सुबह से ही तत्काल टिकट के लिए यात्रियों की भीड़ पीआरएस हाल के बाहर खड़ी थी. यात्रियों ने बताया कि देर रात से हमलोग टिकट के लिए खड़े […]

मुजफ्फरपुर : तत्काल टिकट के लिए मारामारी लगातार जारी है. टोकन सिस्टम खत्म हो जाने से यात्रियों को अधिक समस्या झेलनी पर रही है. बुधवार को अहली सुबह से ही तत्काल टिकट के लिए यात्रियों की भीड़ पीआरएस हाल के बाहर खड़ी थी. यात्रियों ने बताया कि देर रात से हमलोग टिकट के लिए खड़े हैं. टोकन सिस्टम खत्म होने से काफी परेशानी हो रही है. टिकट मिलने का उम्मीद भी काफी कम हो जाती है.

गेट खुलते ही लगती कतार
यात्री पीआरएस हॉॅल का गेट खुलते ही अंदर जाकर काउंटर के सामने से कतार में लग गये. समय से काफी पहले से गेट खुल जाने की वजह से यात्री वहीं जमीन पर बैठ गये. करीब 10 बजे एसी तत्काल टिकट का समय होते ही यात्री खड़े हो गये. वहां तैनात आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को कतार में लगाया. इस दौरान काउंटर से मात्र पांच एसी तत्काल टिकट ही कट पाया. रात से टिकट के लिए कतार में खड़े यात्रियों को निराशा हाथ लगी.
तिरहुत एक्सप्रेस में सीट के लिए मारपीट
शहीद एक्स 13 घंटे लेट
अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस अपने समय से करीब 13 घंटे विलंब रही. ट्रेन के विलंब आने से यात्रियाें को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली से कटिहार आने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस अपने समय से करीब 7 घंटे विलंब जंक्शन पर पहुंची.
पीआरएस काउंटर की वीडियोग्राफी
लगातार हाे रहे हंगामा को देखते हुये आरपीएफ ने पीआएस काउंटर पर बुधवार की सुबह वीडियोग्राफी करायी. आरपीएफ इंस्पेेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीआरएस काउंटर पर दलालों का विशेष नजर रखने के लिए एेसा किया जा रहा है.
डिस्पले नहीं चलने पर आरपीएफ ने विभाग को लिखा पत्र
पीआरएस काउंटर पर लगे डिस्पले चार्ट के सही से नहीं काम करने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संबंधित विभाग को पत्र लिखा हैै. डिस्पले ठीक से काम नहीं करने पर यात्रियों को हो रही परेशानी का जिक्र किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें