सरैया : थाना क्षेत्र के बखड़ा के ब्रह्मपुरा इमली चौक स्थित लक्ष्मी साह की किराना दुकान पर सोमवार की रात हथियारबंद तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने धावा बोल कर 35 हजार की लूट लिये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धनराजपुर निवासी लक्ष्मी साह की ब्रह्मपुरा इमली चौक- पारू मार्ग स्थित दुकान को उनका पुत्र धर्मेंद्र रात में नौ बजे बंद कर रहा था.
तभी बाइक से सभी बदमाश पहुंचे. दिनभर के बिक्री के लगभग 35 हजार रुपये लूट लिया. उसके बाद बखरा बाजार की ओर भाग निकले. सूचना पर पहुंचे एसआइ प्रमोद कुमार यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया कि देर रात तक दुकानदार ने आवेदन नहीं दिया है. हालांकि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.