विशेष पॉक्सो कोर्ट में पुलिस ने 72 घंटे की रिमांड के लिए दी थी अर्जी
Advertisement
48 घंटे के िलए पुिलस रिमांड पर लिये गये बाल संरक्षण अधिकारी
विशेष पॉक्सो कोर्ट में पुलिस ने 72 घंटे की रिमांड के लिए दी थी अर्जी मुजफ्फरपुर : बालिका गृह यौन शोषण मामले में जेल में बंद जिला बाल संरक्षण अधिकारी रवि रौशन को 48 घंटे के रिमांड पर लेने की अनुमति पुलिस को विशेष पॉक्सो कोर्ट ने दिया है. शुक्रवार को केस की अनुसंधानक सह […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह यौन शोषण मामले में जेल में बंद जिला बाल संरक्षण अधिकारी रवि रौशन को 48 घंटे के रिमांड पर लेने की अनुमति पुलिस को विशेष पॉक्सो कोर्ट ने दिया है. शुक्रवार को केस की अनुसंधानक सह महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने इसके लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. सुनवाई के बाद कोर्ट के न्यायाधीश आरपी तिवारी ने अनुमति दे दी है. पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर बच्चियों के यौन शोषण मामले में पूछताछ करेगी.
बिशेष लोक अभियोजक पॉक्सो नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से 72 घंटे की अर्जी दी गयी थी. अर्जी के पक्ष में बहस करते हुए कोर्ट को बताया गया कि बाल संरक्षण अधिकारी की गिरफ्तारी व बालिका गृह से बरामद लड़कियों के धारा 164 के बयान में कई पीड़िता बाल संरक्षण अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़िता ने फोटो के आधार पर आरोपित की पहचान की है. ऐसे में इनसे पूछताछ में कई अहम जानकारी मिल सकती है, जो केस के अनुसंधान को आगे बढ़ायेगा. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई के बाद 48 घंटे की रिमांड की मंजूरी दी गयी है.
विशेष पॉक्सो न्यायाधीश आरपी तिवारी ने गिरफ्तारी के बाद निर्धारित समय से विलंब से ब्रजेश ठाकुर समेत छह के रिमांड के लिए दी गयी अर्जी को खारिज कर दिया था. लेकिन अनुसंधान में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए जेल में सभी से पूछताछ के लिए अनुमति दी थी. जेल प्रशासन को भी पूछताछ के दौरान सहयोग के लिए निर्देश दिया था.
बीपीएससी की परीक्षा के बाद रिमांड पर ले सकती है पुलिस
रविवार को रवि रौशन के रविवार को बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने की बात बतायी जा रही है. पुलिस परीक्षा के बाद उन्हें रिमांड पर लेने की रणनीति बना रही है.
इसके लिए आइओ ज्योति कुमारी वरीय अधिकारियों से निर्देश भी ले रही हैं. निर्देश के बाद ही उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
सिटी एसपी ने दिया था निर्देश . सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने केस के आइओ को रिमांड पर लेने का निर्देश दिया था. चार दिन पूर्व रवि रौशन की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. बच्चियों से यौन शोषण मामले में शामिल अन्य लोगों की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस उन्हें रिमांड पर ले रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement