24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भय से दुल्हन ने परिजनों के साथ गांव छोड़ा, जान बचा भागा दूल्हा

सरैया : सरैया थाना के अभिछपरा गांव में गम और गुस्सा है. पुलिस की मौजूदगी में खौफ के साये में है गांव. बुधवार की रात बरात में विवाद के बाद नवीन मांझी नामक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. गुरुवार को दोपहर बाद नवीन के शव को पोस्टमार्टम कर यहां लाया गया […]

सरैया : सरैया थाना के अभिछपरा गांव में गम और गुस्सा है. पुलिस की मौजूदगी में खौफ के साये में है गांव. बुधवार की रात बरात में विवाद के बाद नवीन मांझी नामक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. गुरुवार को दोपहर बाद नवीन के शव को पोस्टमार्टम कर यहां लाया गया और रेवा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. उधर, दुल्हन और उसके परिजन गांव छोड़कर चले गये हैं. मुकेश कुमार नामक जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा है, वह और उसके परिजन भी गांव छोड़कर भाग गये हैं.
अभिछपरा गांव में बुधवार को नंदकिशोर राय के यहां बरात आयी थी. बरात दरवाजे लगने वाली थी और द्वारपूजा की रस्म की तैयारी हो रही थी कि डीजे पर गाना व डांस को लेकर बवाल हो गया. नवीन की हत्या की खबर मिलते ही भारी संख्या में आक्रोशित लोगों ने नंदकिशोर राय के घर को घेर लिया. गांव में बचे-खुचे लोग बताते हैं कि करीब 400 की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने तोड़फोड़, लूटपाट व आगजनी की. दुल्हन का हाथ टूट गया और दूल्हा जान बचाकर किसी तरह भागा. दुल्हन के घर के सामान को भी लोगों ने लूट लिया.
यहां तक कि रिश्तेदारों का भी सामान नहीं बचा. इसी दौरान बरातियों व दुल्हन पक्ष की पिटाई के साथ ही आठ कार-बोलेरो, एक ऑटो व नौ मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करने के बाद आगे के हवाले कर दिया. भीड़ आरोपित के साथ ही दुल्हन के घर में भी आग लगाने की तैयारी में थी, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह हंगामे पर काबू पाया.
इधर, शुक्रवार को नवीन के शव का अंतिम संस्कार होने तक ग्रामीणों के साथ ही पुलिस की सांसें अटकी रहीं. शाम करीब चार बजे जब परिजन शव लेकर रेवा घाट के लिए निकले, तब पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
इसके पहले दोपहर में जब पोस्टमार्टम के बाद नवीन का शव गांव में पहुंचा, तो पुरुषों के साथ ही सैकड़ों महिलाएं जुट गयीं. आंखों में आंसू के साथ चेहरे पर आक्रोश भी था, जिससे पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस अधिकारी किसी तरह जल्द से जल्द शव का अंतिम संस्कार कराने को बेचैन थे. इस बीच किसी ने मृतक के पिता को समझा दिया कि शव उठने के बाद पुलिस मामले को दबा देगी, जिससे वह कुछ देर के लिए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगा. हालांकि किसी तरह उन्हें शव ले जाने के लिए राजी किया जा सका.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, एसडीपीओ सरैया डॉ शंकर कुमार झा, पारू अंचल इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह, एसएसबी पारू सहायक कमांडेंट कुमार ऋतुराज, थाना प्रभारी सरैया मो अलाउद्दीन के साथ ही करजा,पारू, देवरिया, जैतपुर पुलिस सहित एसएसबी, रैफ, सैप व बीएमपी के महिला व पुरुष जवान गांव में देर रात तक डटे रहे.
रात भर गायब रहे तीन बराती
बरात आये लोगों में से तीन रात भर गायब रहे. इसे लेकर अफरा-तफरी मची रही. दरअसल बवाल के बाद दो बराती तो स्थानीय डीलर सुनील के यहां छुप गये, जबकि एक पैदल ही भागकर मकेर गांव तक पहुंच गया. सुबह में उनका पता चला.
मुआवजा के लिए नोकझोंक
मुआवजे को लेकर परिजनों व थानाध्यक्ष के बीच काफी नोक झोंक हुई.परिजन मुआवजे के रूप में आपदा कोष से 4 लाख,पारिवारिक लाभ योजना मद से 20 हजार व कबीर अन्तेयष्टि योजना मद से 3000 रु की मांग कर रहे थे.लेकिन थानाध्यक्ष परिजनों को कबीर अंतेयष्टि योजना व पारिवारिक लाभ योजना मद की राशि ही मिलने की बात कही.वही उन्हें समझाया गया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महादलित परिवार को 8 लाख मुआवजे मिलती है.
बाप-बेटे पर प्राथमिकी
नवीन को गोली मारने में वासुदेव मांझी के बयान पर देर रात मुकेश राय व उसके पिता नवल राय समेत तीन-चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वासुदेव का आरोप है कि मुकेश उसके पुत्र नवीन को घर से बुला कर ले गया था. डांस के दौरान जैसे ही नवल राय की नवीन पर नजर पड़ी. उसने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर मुकेश को गोली मारने का आदेश दिया. इसी पर उसने नवीन के सिर में पिस्टल सटा कर गोली मार दी.
वहां मौजूद चार पांच लोगों को धमकी भी दी. हत्या का कारण के बारे में बताया गया कि पिछले वर्ष बरात में भी मुकेश ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग व बम चलाया था.
एसएसपी को मैसेज भेज शराब कारोबारी ने दी धमकी
मुजफ्फरपुर . एसएसपी हरप्रीत कौर के मोबाइल पर एक शराब कारोबारी ने मैसेज भेज कर धमकी दी है. विशेष पुलिस टीम ने आरोपित की पहचान कर ली है. गुरुवार देर रात जारंग डीह निवासी शुभम उर्फ बिट्टू की तलाश में कई जगह छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व एक अज्ञात नंबर से एसएसपी के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि अमरजीत डॉन से पंगा मत लो. मैसेज मिलते ही एसएसपी ने विशेष पुलिस टीम को मामले की छानबीन की जिम्मेवार दी. कॉल डिटेल के आधार पर पता चला कि वह सिम जारंग
एसएसपी को मैसेज
डीह के चंद्रबली ठाकुर के पुत्र अमरजीत के नाम से है. गुरुवार को मोबाइल नंबर के सत्यापन के लिए एसआईटी जारंगडीह पहुंची. वहां से चंद्रबली व उसके तीन पुत्रों को पूछताछ के लिए थाने ले आयी. पूछताछ में अमरजीत ने बताया कि उससे गांव के ही बिट्टू ने मोबाइल छीन लिया था. उसने ही मैसेज भेजा है. उसके डर से यह बात उसने किसी को नहीं बतायी थी. इधर, पुलिस को पता चला कि बिट्टू पर शराब बरामदगी के मामले में गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज है. उस पर पूर्व से मारपीट के भी दो मामले है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें