Advertisement
कर्मी पर कागज के बदले छह लाख लेने का आरोप
मुजफ्फरपुर : वैशाली जिले के सराय स्थित पतार निवासी इंद्रजीत कुमार शर्मा मंगलवार को अपनी पत्नी नीतू देवी, बेटा अभिमन्यु, अंकित व अमन के साथ जिला राजस्व व अभिलेखागार कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गये. उन्होंने कार्यालय के एक कर्मी राजू पर तीन साल में जमीन का कागज देने के बदले छह लाख […]
मुजफ्फरपुर : वैशाली जिले के सराय स्थित पतार निवासी इंद्रजीत कुमार शर्मा मंगलवार को अपनी पत्नी नीतू देवी, बेटा अभिमन्यु, अंकित व अमन के साथ जिला राजस्व व अभिलेखागार कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गये. उन्होंने कार्यालय के एक कर्मी राजू पर तीन साल में जमीन का कागज देने के बदले छह लाख रुपये लेने का आरोप लगाया.
साथ ही कहा कि मंगलवार को जब वह कागज मांगने गये उन्होंने इन्हें डंडा दिखाते हुए खदेड़ दिया. इसके बाद वह कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गये. इनका आरोप था कि इनके पूर्वजों के नाम पर करीब 350 बीघा जमीन है, जिसका कागज निकलवाने को लेकर वे तीन साल से कार्यालय का चक्कर काट रहे है. वह गाड़ी पर ड्राइवर का काम करके अपने आजीविका चलाते है. उनकी माली हालत ठीक नहीं है बावजूद इसके उन्होंने गहना बेच तीन साल में इन्हें छह लाख रुपये दिये और कर्मी ने दूसरे के जमीन का कागज इन्हें दे दिया.
जब वह कागज लेकर उस जमीन पर गये तो जमीन वालों ने इन्हें भगा दिया. वह अपने पूर्वजों के जमीन का कागज मांग रहे है, लेकिन वह नहीं दे रहे है. मामले में कार्यालय के प्रतिनिधि गार्ड राजू ने बताया कि उनका सारा आरोप बेबुनियाद है. वह जिस जमीन का खाता खेसरा नंबर दिये उसकी कॉपी उन्हें उपलब्ध करा दी गयी. अब उनके पूर्वजों के नाम से जमीन का कागज खोजना संभव नहीं है. इनका कहना है कि इनके पूर्वजों के नाम पर करीब 350 बीघा जमीन थी. यहां रसीद लेने का समय तय है उसके बाद रसीद नहीं ली जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement