20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्री सुविधा को देखते हुए उठाया गया कदम

गार्ड का बक्सा लोड नहीं होने से आधे घंटे रुकी सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में शुक्रवार को गार्ड का बक्सा समय पर नहीं लोड हाेने से ट्रेन करीब आधा घंटा देर से खुली. ट्रेन के रुके रहने से जनरल बोगी में बैठे यात्रियों का गर्मी से परेशान हो गये. […]

गार्ड का बक्सा लोड नहीं होने से आधे घंटे रुकी सप्तक्रांति

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में शुक्रवार को गार्ड का बक्सा समय पर नहीं लोड हाेने से ट्रेन करीब आधा घंटा देर से खुली. ट्रेन के रुके रहने से जनरल बोगी में बैठे यात्रियों का गर्मी से परेशान हो गये.
यात्रियों ने ट्रेन के बोगी में से बाहर निकल कर गार्ड के पास जाकर ट्रेन के लेट होने का कारण पूछा. गार्ड ने यात्रियों से कहा कि बक्सा लोड नहीं हो पाया है. इस वजह से कुछ विलंब हो रहा है. इसके बाद यात्री वापस बोगी में चले गये. वहीं संबंधित रेल कर्मचारियों ने बताया कि गार्ड का बक्सा पूरे जंक्शन पर पसरा रहता है. कर्मचारियों को खोजने में परेशानी होती है. करीब आधा घंटा बाद ट्रेन में गार्ड बक्सा लोड हुआ, तब गार्ड ने ट्रेन को आगे बढ़ाया.
ट्रेन के जंक्शन पर प्लेस हाेते ही बाेेगी में मारपीट : सप्तक्रांति में यात्रियों की काफी भीड़ थी. ट्रेन के प्लेस होने से पहले ही यात्री कतार में लग कर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन के आते ही यात्री ट्रेन की ओर लपके. कुछ यात्री ट्रेन की दूसरी ओर जाकर बोगी में चढ़े. वहीं डी3 बोगी में सीट पर बैठने को लेकर मारपीट हुई. जीआरपी ने दोनों युवकों को डांट-फटकार लगाकर शांत कराया.
दो टिकट काउंटरों पर उड़नदस्ता टीम का छापा
टिकट फर्जीवाड़ा रोकने व दलालों को गिरफ्तार करने के लिए गठित पूर्व मध्य रेलवे की उड़नदस्ता टीम शुक्रवार को स्टेशन रोड के दो सामान्य टिकट काउंटरों (जीटीसी) पर छापेमारी की. इस दौरान दोनों काउंटरों पर कैश में भारी अंतर मिला. टीम कुछ टिकटों को जब्त कर अपने साथ ले गयी है. हालांकि, मामले में देर रात तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिन काउंटरों पर छापेमारी हुई है, वह काउंटर स्टेशन रोड में खुले हैं. इसके संचालक अरुण कुमार व प्रदीप सर्राफ हैं. इधर, स्टेशन रोड में खुले टिकट काउंटरों पर उड़नदस्ता टीम की छापेमारी की खबर जैसे ही जंक्शन के यूटीएस व रिजर्वेशन काउंटर पर तैनात कर्मियों को मिली, दोनों जगहों पर हड़कंप मच गया.
मालगाड़ी ने पार किया लाल सिग्नल
बरौनी से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही मालगाड़ी शुक्रवार को समस्तीपुर के उजियारपुर होम के पास रेड सिग्नल को पार कर गयी. हालांकि, ट्रेन के लोको पायलट को जब इसका पता चला तब उसने आनन-फानन स्थानीय एएसएम को सूचित करते हुए ट्रेन को होम सिग्नल से बैक कर दिया. करीब बीस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. इसके बाद दोबारा सिग्नल देकर ट्रेन उजियारपुर होम से खुली. घटना शुक्रवार की सुबह 11 बजे के आसपास की है. कंट्रोल को जब इसकी भनक लगी, तब तक ट्रेन समस्तीपुर से काफी आगे बढ़ गयी थी.
इसके बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचने के बाद मालगाड़ी को यार्ड में रोक दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास बारीकी से जांच-पड़ताल की गयी है. इसमें ट्रेन का ब्रेक कमजोर पाया गया. ब्रेक की जांच-पड़ताल करने वाले कर्मियों ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर कंट्रोल को भेज दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel