मुजफ्फरपुर/ पटना : स्वास्थ्य विभाग में गुरुवार को बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हुआ. दरभंगा के नये सिविल सर्जन डॉ दिलीप कुमार मिश्रा होंगे. ये पहले बांका में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी थे. सहरसा सदर अस्पताल में तैनात अधीक्षक डॉ बबन कुंवर क्षेत्रीय अपर निदेशक दरभंगा प्रमंडल दरभंगा में नियुक्त किये गये हैं. मुजफ्फरपुर […]
मुजफ्फरपुर/ पटना : स्वास्थ्य विभाग में गुरुवार को बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हुआ. दरभंगा के नये सिविल सर्जन डॉ दिलीप कुमार मिश्रा होंगे. ये पहले बांका में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी थे. सहरसा सदर अस्पताल में तैनात अधीक्षक डॉ बबन कुंवर क्षेत्रीय अपर निदेशक दरभंगा प्रमंडल दरभंगा में नियुक्त किये गये हैं.
मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ कौशल कुमार मिश्रा दरभंगा के अपर निदेशक यक्ष्मा प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केंद्र, व बेगूसराय में तैनात डॉ मणिभूषण शर्मा दरभंगा मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक नियुक्त हुए हैं. वहीं दरभंगा मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक सहायक सिविल सर्जन दरभंगा नियुक्त हुए हैं.
मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में तैनात सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह का तबादला अपर निदेशक आइडीएच अस्पताल गुलजारबाग पटना में हो
गया है. वहीं मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र भगत नियुक्त हुए हैं. शिवचंद्र भगत पश्चिम चंपारण में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक थे. मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ विजय कुमार सिन्हा
डॉ दिलीप कुमार
भी मुख्यालय में अपर निदेशक बनाये गये हैं. वहीं मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय अपर निदेशक के पद पर सहरसा के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह की तैनाती हुई है. डॉ अरुण कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व डॉ बिल्टु पासवान को क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी मुजफ्फरपुर व दरभंगा में डॉ मणिभूषण प्रसाद सिन्हा तैनात किये गये हैं.