Advertisement
विवाह स्थलों पर तैनात होंगे पुलिस व मजिस्ट्रेट
मुजफ्फरपुर : बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए प्रशासन वैसे मंदिर व धार्मिक स्थलों पर पैनी नजर रखेगा, जहां विवाह का कार्यक्रम होता है. इन जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती होगी. बाल विवाह व दहेज लेन-देन की सूचना मिलते त्वरित कार्रवाई होगी. यही नहीं, बाल विवाह के संबंध में धर्म […]
मुजफ्फरपुर : बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए प्रशासन वैसे मंदिर व धार्मिक स्थलों पर पैनी नजर रखेगा, जहां विवाह का कार्यक्रम होता है. इन जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती होगी. बाल विवाह व दहेज लेन-देन की सूचना मिलते त्वरित कार्रवाई होगी.
यही नहीं, बाल विवाह के संबंध में धर्म गुरुओं, प्रिटिंग प्रेस, हलवाई एवं बैंडबाजा वाले को पूर्व में दिये गये आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. महादलित टोला में विकास मित्र को नजर रखने की जिम्मेदारी दी गयी है. महिला विकास कॉरपोरेशन ने इस संबंध में जिला प्रशासन को गाइड लाइन जारी किया है.
पत्र जारी कर बताया है कि बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए सूबे में अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सभी स्तरों पर विशेष पहल की जा रही है. बताया गया है कि 18 जून से विवाह का मुहूर्त आरंभ हो गया है. इस दौरान बाल विवाह व दहेज का लेन-देन नहीं हो, इसके लिए एसडीओ, बाल विवाह निषेध पदाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को सजग रहने की जरूरत है. थानाध्यक्ष को सूचना तंत्र मजबूत करने के लिए चौकीदार व अन्य सूचना तंत्र को सजग करना होगा. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायत के मुखिया से समन्वय स्थापित कर ऐसे विवाह पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement