Advertisement
मुजफ्फरपुर : ”गेट” में एमआइटी के 89 छात्र सफल
मुजफ्फरपुर : तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के युवा लगातार आगे बढ़ रहे हैं. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2018 में सूबे के सात सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के 328 छात्र सफल हुए हैं. कुल 908 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. सफलता का प्रतिशत 36.12% है. वहीं, एमआइटी मुजफ्फरपुर के 176 में 89 […]
मुजफ्फरपुर : तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के युवा लगातार आगे बढ़ रहे हैं. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2018 में सूबे के सात सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के 328 छात्र सफल हुए हैं. कुल 908 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. सफलता का प्रतिशत 36.12% है. वहीं, एमआइटी मुजफ्फरपुर के 176 में 89 छात्रों को सफलता मिली है. सफलता के मामले में छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज के बाद एमआइटी दूसरे स्थान पर है.
छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज के 52 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जबकि एमआईटी के 50 प्रतिशत. सभी उत्तीर्ण छात्र इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं. गेट का रिजल्ट आने के बाद तकनीकी शिक्षा से जुड़े लोगों का हौसला बुलंद है. उनका कहना है कि बेहतर शैक्षणिक माहौल व पढ़ाई-लिखाई की अच्छी व्यवस्था के चलते ही अच्छा रिजल्ट आया है. पूरे देश में कभी तकनीकी शिक्षा के मामले में बिहार पिछले पायदान पर रहता था, आज कुछ दूसरा ही नजारा है.
गेट में सफल होने वाले छात्रों को आईआईटी, ट्रिपल आईटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, आइएसएम जैसे ख्याति प्राप्त संस्थानों में एमटेक या पीएचडी में आसानी से नामांकन मिलेगा.
विश्व के अन्य देशों में पढ़ाई और नौकरी के लिए भी छात्रों के पास सुनहरा मौका होता है.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट ने बिहार के प्रतिभाओं की सराहना की है. बिहार सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर इस कामयाबी के लिए बधाई दी है.
मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के 176 छात्रों में से 89, छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज के 105में से 55, मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के180 में से 20, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के 52में से 18,भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के 120 में से 53, नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज के 150में से 50 व गया इंजीनियरिंग कॉलेज के 125 में से 43 छात्र सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement