22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राई क्लीनर संचालक की गला दबा हत्या

मुजफ्फरपुर : ड्राई क्लीनर संचालक बालूघाट निवासी विकास कुमार रजक की हत्या कर दी गयी है. ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के चांदनी चौक ओवरब्रिज के नीचे से सुबह सात बजे उसका शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक के पिता पूनम बैठा उर्फ पुन्नू बैठा के बयान पर पट्टीदार रमेश रजक, सुरेश रजक, मनीष कुमार व रोहित कुमार […]

मुजफ्फरपुर : ड्राई क्लीनर संचालक बालूघाट निवासी विकास कुमार रजक की हत्या कर दी गयी है. ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के चांदनी चौक ओवरब्रिज के नीचे से सुबह सात बजे उसका शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक के पिता पूनम बैठा उर्फ पुन्नू बैठा के बयान पर पट्टीदार रमेश रजक, सुरेश रजक, मनीष कुमार व रोहित कुमार के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें जमीन के विवाद में गला दबा कर हत्या कर करने का आरोप लगाया गया है.
घटना के बाद से सभी चारों आरोपित फरार हैं. पुलिस उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
चांदनी चौक ओवरब्रिज के नीचे से मिला शव सोमवार की सुबह करीब सात बजे ब्रह्मपुरा थानेदार अवनीश कुमार को स्थानीय लोगों ने चांदनी चौक ओवरब्रिज के पास 24 वर्षीय युवक का शव पड़े होने की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृतक की पैंट की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिस पर विकास कुमार रजक, मुहल्ला बालूघाट अंकित था. इसके बाद पुलिस ने सिकंदरपुर ओपी को सूचना दी. ओपी पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
रविवार दोपहर में घर से दुकान के लिए निकला था विकास
रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे मृतक विकास अपने घर से सिकंदरपुर प्रभात जर्दा फैक्टरी रोड स्थित दुकान के लिए निकला था. देर रात तक जब वह लौट कर घर नहीं आया, तो परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली. सोमवार की सुबह सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने शव मिलने की सूचना दी. इसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया. विकास अपने तीन भाई में सबसे बड़ा था. पिछले साल नवंबर में उसकी शादी हुई थी.
देर रात दरवाजे से अगवा कर की हत्या!
विकास की हत्या की जानकारी होने पर उसके दरवाजे पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया. जितनी मुंह उतनी बात होने लगी. इसी बीच एक पड़ोसी ने रविवार की रात करीब 12.30 बजे दरवाजे पर पहुंचने की जानकारी उसके परिजनों को दी. इतना ही नहीं, तीन-चार आदमी के साथ उसे वापस लौट जाने की बात भी बतायी. मौके पर पहुंची पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गयी. लोगों का मानना है कि पूर्व से घात लगाये हत्यारों ने उसके दरवाजे पर पहुंचने के बाद अगवा कर लिया और किसी गुप्त स्थान पर ले जाकर गला दबा हत्या कर दी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें