मुजफ्फरपुर: नगर निगम के जलकार्य विभाग की पोल रोज खुल रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि पानी कल विभाग कितना लापरवाह है. कर्मचारियों की सुस्ती व लापरवाही का ही नतीजा है कि शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा है.
नगर आयुक्त सीता चौधरी ने मंगलवार को शहर के कई पंप हाउसों का निरीक्षण किया. वे कुंडल पंप हाउस पर जैसे ही पहुंचे, आसपास के मोहल्ले के लोग वहीं जुट गये. लोगों की शिकायत थी कि कभी भी निर्धारित समय पर पंप नहीं चलता. अक्सर पंप चालक पंप हाउस छोड़ कर गायब रहते हैं. इस पर नगर आयुक्त ने पंप चालक को जम कर फटकार लगायी. इसके साथ ही आगे से इस प्रकार की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई कीचेतावनी दी.
नगर आयुक्त ने इसके अलावा ने ब्रrापुरा, सिकंदरपुर पंप हाउस का भी जायजा लिया. सभी जगहों पर उन्हें अव्यवस्था के साथ ही समय से पंप नहीं चलने की शिकायत मिली. कर्मचारी के अभाव व अव्यवस्था के कारण निगम के सभी 27 पंपों पर लोगों की यही शिकायत है. दूसरी ओर, नगर आयुक्त ने पानी कनेक्शन से जुड़े फाइलों को जानबूझ कर दबाने पर पाइप लाइन से जुड़े कर्मचारियों को भी चेतावनी दी है.
वार्ड-15 में पानी बंद
वार्ड-15 के चंदवरदाई नगर में पानी के लिए हाहाकार मचा है. कुछ दिन पहले मोहल्ले में नगर निगम की ओर से नलका लगाया गया था. पिछले एक सप्ताह से नलका से पानी आना बंद हो गया है. मोहल्ले के मनोज कुमार, दिगंबर राय, कमलेश तिवारी, हरेंद्र भूषण, नित्यानंद राय सहित दर्जनों लोगों ने पानी संकट को लेकर नगर आयुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि जब मोहल्ले के लोगों ने मारवाड़ी हाइस्कूल पंप के चालक से संपर्क किया तो बताया गया कि उस क्षेत्र का पानी बंद कर दिया गया है. लोगों का कहना है कि उसी पंप से कमरा मोहल्ला, जेपी कॉलोनी सहित अन्य मोहल्लों में पानी सप्लाइ हो रही है.