20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दादर व बीबीगंज बन गया मिनी कूड़ा डंपिंग यार्ड

बीबीगंज और दादर में शहर का 40 फीसदी कचरा हो रहा डंप मुजफ्फरपुर : रौतनिया में नगर निगम का कूड़ा यार्ड है, लेकिन शहर का करीब 40 फीसदी कूड़ा हर रोज बीबीगंज और दादर ब्रिज में एनएच के किनारे गिराया जा रहा है. मुजफ्फरपुर नगर निगम के कर्मी ऐसा डीजल बचाने के चक्कर में कर […]

बीबीगंज और दादर में शहर का 40 फीसदी कचरा हो रहा डंप

मुजफ्फरपुर : रौतनिया में नगर निगम का कूड़ा यार्ड है, लेकिन शहर का करीब 40 फीसदी कूड़ा हर रोज बीबीगंज और दादर ब्रिज में एनएच के किनारे गिराया जा रहा है. मुजफ्फरपुर नगर निगम के कर्मी ऐसा डीजल बचाने के चक्कर में कर रहे हैं. दादर ब्रिज जीराेमाइल से लगभग दो किमी और बीबीगंज, भगवानपुर चौक से महज आधा किमी दूर है. रौतनिया तक कूड़ा पहुंचाने में नगर निगम के ट्रैक्टर को ज्यादा दूरी तय करनी होती है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व एनएचएआई की रोक के बावजूद इन दिनों रोज 40-50 ट्रैक्टर कूड़ा घनी आबादी के बीच सड़क किनारे डंप किया जा रहा है. कूड़े की सड़ांध से सड़क से गुजरनेवाले लोग परेशान रहते हैं. जानकारों का कहना है कि यह लोगों की सेहत के लिए खराब है. दादर व बीबीगंज एनएच किनारे के इलाके को देखने से ऐसा लगता है कि नगर निगम इसे कूड़ा-कचरा का मिनी डंपिंग प्वाइंट बना दिया है. ऊपर से कूड़ा को जलाने के लिए उसमें आग लगा दिया जाता है.
इससे आसपास के इलाके के साथ एनएच से गुजरने वाले लोगों को दोहरी समस्या झेलनी पड़ रही है. यह स्थिति तब है, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में मुजफ्फरपुर को सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल किया है.
दुर्गंध से निकल रहा दम : दादर ब्रिज व बीबीगंज एनएच किनारे के समीप रहने वाले लोगों का कहना हैं कि यहां निगम के ट्रैक्टर के साथ छोटी-छोटी गाड़ियों से रोज काफी मात्रा में कूड़ा डंप होता है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी काफी कूड़ा यहां पहुंचता है. मना करने पर कोई मानता नहीं है. लगातार कूड़ा डंप होने व उसमें आग लगाये जाने से इलाके की स्थिति नारकीय हो गयी है. लोग अपने-अपने घरों की खिड़कियां नहीं खोल पाते हैं. घर से बाहर आकर खुले में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
निजी एजेंसी भी डंप कर रहे कूड़ा : दादर में एनएच किनारे सबसे ज्यादा बाजार समिति का कूड़ा डंप होता है. आंध्रा से ट्रकों में आनेवाली मछली के साथ कुन्नी (भूसा), सड़ा फल, केला, आलू, तरबूज सबसे ज्यादा डंप किया हुआ है. आसपास के दुकानदार भी काफी मात्रा में दादर में कूड़ा डंप कर रहे हैं.
भगवानपुर सहजानंद कॉलोनी व उसके आसपास के इलाके से ठेका पर कूड़ा-कचरा उठा फेंकने वाली निजी एजेंसी भी दादर को ही डंपिंग प्वाइंट बनाये हुए है. ऊपर से जो जगह खाली रहती है. उस नगर निगम भर दे रहा है.
जमीन मालिक की सहमति से कूड़ा गिराना
रौतनिया में हर वार्ड से रोज एक ट्रैक्टर कूड़ा जाता है. यानी 49 ट्रैक्टर कूड़ा वहां रोज डंप हो रहा है. बाकी 49 वार्डों से निकलने वाला दूसरा ट्रैक्टर कूड़ा शहर के आसपास ही डंप किया जा रहा है. बीबीगंज में जिस जगह पर कूड़ा डंप हो रहा है, उस जमीन के मालिक ने गड्डा को कूड़ा से भरने की सहमति दी है.
अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सफाई इंचार्ज नगर निगम
यह गलत, सख्त कार्रवाई करेंगे
रौतनियां में कूड़ा डंप करना है. हम तीन दिनों से शहर से बाहर दिल्ली में हैं. इसलिए ट्रैक्टर ड्राइवरों ने मनमानी करते हुए एनएच किनारे कूड़ा डंप कर दिया है. हमें इसकी जानकारी मिली है. इसके बाद दादर में पानी का टैंकर भेज कूड़ा में लगे आग को बुझा दिया गया है. लौटने के बाद जिन-जिन ट्रैक्टर ड्राइवरों ने दादर व बीबीगंज में कूड़ा डंप किया है. उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel