38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

होटलों में जगह नहीं, जंक्शन पर काटी रात

मुजफ्फरपुर : शहर के 22 केंद्रों पर रविवार को बीसीईसीई की परीक्षा आयोजित है. परीक्षा में 16 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. शनिवार को देर रात तक छात्रों का शहर आना जारी था. शहर में होटलों में जगह नहीं मिली, तो बड़ी संख्या में छात्र स्टेशन पर ही रूके रहे. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सारी […]

मुजफ्फरपुर : शहर के 22 केंद्रों पर रविवार को बीसीईसीई की परीक्षा आयोजित है. परीक्षा में 16 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. शनिवार को देर रात तक छात्रों का शहर आना जारी था. शहर में होटलों में जगह नहीं मिली, तो बड़ी संख्या में छात्र स्टेशन पर ही रूके रहे. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीइओ ललन प्रसाद सिंह ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. परीक्षा से जुड़ी सभी मामलों की पड़ताल की. उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा किया है. .
सेंटर पर गैजेट्स ले जाने पर रोक
अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. मोबाइल फोन व कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजट, कैलकुलेटर, पेजर, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, घड़ी, ब्लूटु्थ ले जाने पर रोक लगा दी गयी है. परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल व ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुबह सात बजे जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी की निगरानी में कोषागार के बज्रगृह से प्रश्न पत्र को प्राप्त कर दंडाधिकारी व ऑब्जर्वर की उपस्थिति में केंद्राधीक्षक को देंगे. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ऑब्जर्वर की उपस्थिति में प्रश्न पत्र को खोला जायेगा, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो.
जिले में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
आरडीएस कॉलेज, रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल खबरा, एसकेजे लॉ कॉलेज गन्नीपुर, एलएस कॉलेज, एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज खबरा, मुखर्जी सेमिनरी हरिसभा चौक, जिला स्कूल पानी टंकी मिठनपुरा, डॉराममनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज दीवान रोड, चैपमैन हाईस्कूल गौशाला रोड, द्वारिका नाथ हाइ स्कूल गोला रोड, मारवाड़ी हाइस्कूल, बीबी कॉलेजिएट मोतीझील, डीएवी पब्लिक स्कूल खबरा, नारायण एजुकेशन प्वाइंट चांदनी चौक, एसियन स्कूल कृष्णा टोली ब्रह्मपुरा, राजकीय महिला पॉलटेक्निक बेला, राजकीय महिला पॉलटेक्निक एमिनिटीज बेला, राजकीय महिला पॉलटेक्निक परीक्षा भवन बेला, डीएवी पब्लिक स्कूल दरभंगा रोड बखरी, शांति निकेतन आवासीय स्कूल बाड़ा जगन्नाथ दरभंगा रोड, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल अखाड़ाघाट रोड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें