मृतक के पिता ने दो दोस्तों व कार चालक व पर लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
कार के पलटने से तीन जख्मी इलाज के दौरान एक की मौत
मृतक के पिता ने दो दोस्तों व कार चालक व पर लगाया हत्या का आरोप मुजफ्फरपुर : बोचहां थानाक्षेत्र मझौली के पास गुरुवार की रात कार पलटने से तीन दोस्त जख्मी हो गये. तीनों को गश्ती पुलिस ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. देर रात एक युवक ने दम तोड़ दिया. दोस्त की […]
मुजफ्फरपुर : बोचहां थानाक्षेत्र मझौली के पास गुरुवार की रात कार पलटने से तीन दोस्त जख्मी हो गये. तीनों को गश्ती पुलिस ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. देर रात एक युवक ने दम तोड़ दिया. दोस्त की मौत की खबर सुनते ही उसके दोनों दोस्त चुपके से भाग गये.
मृतक की पहचान बोचहां के ही घरवारा गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार उर्फ शुभम के रूप में की गयी. मेडिकल पुलिस को दिये बयान में राजा के पिता ने उसके दो दोस्त विक्की कुमार, सौरभ कुमार और कार के चालक भुताने गांव निवासी मिक्की ठाकुर पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
विक्की ने राजा के पिता को मोबाइल पर दी घटना की सूचना :
मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार की रात राजा गांव में भोज खाने गया था. वह घर पहुंचा ही था कि तीनों आरोपित फोन कर उसको घर से बुला कर ले गये. आरोपितों ने उनके पुत्र के साथ पहले मारपीट की, फिर जहर देकर हत्या कर दी. सुबह में विक्की ने उनके मोबाइल पर फोन कर राजा की गंभीर हालत के बारे में बताया गया. उनके मेडिकल पहुंचने से पहले राजा की मौत हो चुकी थी.
एनएच लूटपाट समेत कई मामलों में पुलिस कर रही थी तलाश :
बोचहां पुलिस की मानें तो मृतक राजा का एनएच पर काफी आतंक था. पिकअप लूट और राहगीरों के साथ लूटपाट व छिनतई के कई मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. वर्तमान में उसके शराब के कारोबार से जुड़े होने की बात सामने आयी थी. राजा के दो दोस्त विक्की और दोनों नये लड़के हैं, उनकी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है.
मझौली में तीन युवक कार पलटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इलाज के दौरान दम तोड़नेवाले राजा पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. राजा के पिता ने उसके दो दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इसके आधार पर दोनों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
गौरव पांडेय, डीएसपी पूर्वी
छात्रा पर फब्तियां कसने पर भिड़ंत,चले लात-घूंसे
मरीन ड्राइव की घटना
तीन थाने की पुलिस पहुंची, भागे दोनों पक्षों के युवक, बाइक तोड़ी
पुलिस ने मौके से एक बाइक जब्त की, रजिस्ट्रेशन नंबर से लगाया जा रहा मालिक का पता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement