25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलावन घर से उठी चिंगारी देखते-देखते कई घर जले

विशनपुर : मंगलवार की संध्या थाना क्षेत्र के हल्दिखोड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर12 स्थित चोपड़ाबखाड़ी गांव में आग लगने से आठ परिवार का लगभग एक दर्जन घर जल कर राख हो गये. जिसमें घर सहित अनाज, पम्पिंगसेट, एलईडी, चांदी, सोना, कपड़े, नगदी आदि जल का स्वाहा हो गये. आसपास के लोगों द्वारा कड़ी मसक्कत के […]

विशनपुर : मंगलवार की संध्या थाना क्षेत्र के हल्दिखोड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर12 स्थित चोपड़ाबखाड़ी गांव में आग लगने से आठ परिवार का लगभग एक दर्जन घर जल कर राख हो गये.

जिसमें घर सहित अनाज, पम्पिंगसेट, एलईडी, चांदी, सोना, कपड़े, नगदी आदि जल का स्वाहा हो गये. आसपास के लोगों द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं सुचना मिलने पर कोचाधामन एवं बहादुरगंज थाना से दमकल भी मौके पर घटना स्थल पहुंच कर आग बुझायी. आग कैसे लगी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है. परंतु पीड़ित परिवार के लोगों के अनुसार आग श्रीराम यादव के जलावन के घर में लगी और देखते ही देखते आग ने अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
वहीं अग्नि पीड़ितों में श्रीराम यादव, योगेन्द्र यादव, धीरेन यादव, गोवर्धन यादव, सूरज यादव, प्रकाश यादव, गंगा यादव सहित अन्य दो व्यक्ति का घर जलने से लाखों का नुकसान हुआ. वहीं मौके पर स्थानीय दिवंगत मुखिया के भाई मो हसनैन आलम एवं कार्यकारी मुखिया रंजीत कर्मकार ने आग लगने की सूचना अंचलाधिकारी कोचाधामन को देते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाने की मांग की. वहीं मौके पर स्थानीय मुनाजिर आलम, पप्पू झा, धीरेन्द्र कुमार, जीप प्रतिनिधि, पूर्व समिति नुरुज्जमां, कवारी सहित दर्जनों लोग घटना स्थल पहुंच कर आग बुझाने में सामाजिकता का परिचय दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें