मुजफ्फरपुर/नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा के हरौला गांव में सोमवार की देर रात पुलिस ने छापा मारकर 50 हजार के इनामी नक्सली कमांडर सुधीर भगत को गिरफ्तार कर लिया. वह नाम बदल कर चार साल से हरौला गांव को ठिकाना बनाये हुए था. उसे लोग हरौला में आदित्य उर्फ लोहा सिंह के नाम से जानते थे.
एसएसपी गौतमबुद्धनगर डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि सुधीर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाने के लखनौरी गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस व दो फर्जी वोटर आईकार्ड मिले हैं. उसने एक डिब्बे में हथियार को छिपा कर रखा था. वह 11 साल से नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहा था.

