मुजफ्फरपुर/नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा के हरौला गांव में सोमवार की देर रात पुलिस ने छापा मारकर 50 हजार के इनामी नक्सली कमांडर सुधीर भगत को गिरफ्तार कर लिया. वह नाम बदल कर चार साल से हरौला गांव को ठिकाना बनाये हुए था. उसे लोग हरौला में आदित्य उर्फ लोहा सिंह के नाम से […]
मुजफ्फरपुर/नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा के हरौला गांव में सोमवार की देर रात पुलिस ने छापा मारकर 50 हजार के इनामी नक्सली कमांडर सुधीर भगत को गिरफ्तार कर लिया. वह नाम बदल कर चार साल से हरौला गांव को ठिकाना बनाये हुए था. उसे लोग हरौला में आदित्य उर्फ लोहा सिंह के नाम से जानते थे.
एसएसपी गौतमबुद्धनगर डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि सुधीर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाने के लखनौरी गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस व दो फर्जी वोटर आईकार्ड मिले हैं. उसने एक डिब्बे में हथियार को छिपा कर रखा था. वह 11 साल से नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहा था.
50 हजार रुपये
19 केस हैं दर्ज
सुधीर पर महेश्वर भगत व भोला सिंह की हत्या समेत जिले के विभिन्न थानों में 19 मामले दर्ज हैं. देवरिया में चार मामले दर्ज हैं. एक मामले में उसके घर की कुर्की भी हो चुकी है. अनिल की गिरफ्तारी के बाद सुधीर का पकड़ा जाना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उस पर सेक्टर 20 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुजफ्फरपुर पुलिस उसे जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
देवरिया के लखनौरी गांव का है रहनेवाला
नोएडा से हुई िगरफ्तारी
बीटेक पास है सुधीर. सुधीर चार साल से नोएडा में रहते हुए एक कंपनी में काम कर रहा था. गाजियाबाद के प्राइवेट कॉलेज से बीटेक कर रखा है. उसे हाल ही में गिरफ्तार नक्सली कमांडर अनिल राम का दायां हाथ माना जाता है. सुधीर नोएडा में रहकर नक्सलियों के लिए फंडिंग भी करता था.