ePaper

खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम: विधायक

17 Jan, 2026 6:58 pm
विज्ञापन
खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम: विधायक

नगर के इंदुपुर बड़का फील्ड में शनिवार को क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह और रोमांच के बीच इंदुपुर प्रीमियर लीग 2026 के छठे संस्करण का भव्य शुभारंभ हुआ

विज्ञापन

-विधायक रामानंद मंडल ने बल्लेबाजी कर किया उद्घाटन

-उद्घाटन मैच में बरियारपुर की टीम ने बख्तियारपुर को 21 रनों से किया पराजित

बड़हिया. नगर के इंदुपुर बड़का फील्ड में शनिवार को क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह और रोमांच के बीच इंदुपुर प्रीमियर लीग 2026 के छठे संस्करण का भव्य शुभारंभ हुआ. इस टूर्नामेंट का आयोजन श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी, इंदुपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्घाटन सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल ने फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर किया. उद्घाटन से पूर्व आयोजक समिति द्वारा विधायक रामानंद मंडल का फूल-मालाओं और अंगवस्त्र भेंट कर पारंपरिक एवं आत्मीय स्वागत किया गया. इस अवसर पर विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ अनुशासन एवं सौहार्द बनाए रखते हुए खेलने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है, जो न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती देता है, बल्कि समाज में भाईचारा और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा भी विकसित करता है. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच नॉकआउट पद्धति के तहत आठ लीग मुकाबले खेले जायेंगे. उद्घाटन मैच बख्तियारपुर और बरियारपुर की टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बख्तियारपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बरियारपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाये. टीम के लिए लैला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 66 रन बनाये. वहीं रामप्रीत ने 19 गेंदों पर 29 रन और राजा ने 14 गेंदों पर 39 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. बख्तियारपुर की ओर से गेंदबाजी में सद्दाम खान, संजय और छोटे ने दो-दो विकेट हासिल किये. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बख्तियारपुर की टीम ने अंतिम ओवर तक कड़ा संघर्ष किया, लेकिन सात विकेट के नुकसान पर केवल 137 रन ही बना सकी. टीम की ओर से रोहित मेक्सी ने 19 गेंदों पर 42 रन, सिंटू ने 35 रन तथा पंकज ने 23 रनों का योगदान दिया. बरियारपुर की ओर से अंकित ने तीन विकेट चटकाये, जबकि लैला ने दो विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभायी. इस प्रकार बरियारपुर की टीम ने उद्घाटन मुकाबले में 21 रनों से जीत दर्ज की. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए लैला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्हें स्थानीय खेल प्रेमी एवं समाजसेवी कृष्ण मोहन कुमार द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं बेहतरीन कैच के लिए बरियारपुर के खिलाड़ी चोपड़ा को शिवदत्त कुमार द्वारा नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका गुलशन कुमार, पंकज कुमार एवं चिक्कू कुमार ने निभायी, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी रणविजय कुमार के पास रही. टूर्नामेंट के सफल संचालन में गुलशन कुमार, विक्की कुमार, श्रीराम कुमार, राजा कुमार, मोहन कुमार, सुधांशु कुमार, काजू कुमार सहित अन्य सहयोगियों का उल्लेखनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Rajeev Murarai Sinha Sinha

लेखक के बारे में

By Rajeev Murarai Sinha Sinha

Rajeev Murarai Sinha Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें