विवादित स्थानों पर पूजा पंडाल का नहीं होगा निर्माण: डीएम

डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को ले विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी
डीजे एवं अश्लील व भड़काऊ गानों पर पूर्ण रहेगा प्रतिबंध
डीएम ने शांति समिति की बैठक ने स्पष्ट रूप से दिया निर्देश
जिले में शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
लखीसराय.डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को ले विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि जिले में स्थापित होने वाले सभी पूजा पंडाल एवं मेला स्थलों के लिए लाइसेंस निर्गत कराना अनिवार्य होगा. बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का पूजा पंडाल या प्रतिमा स्थापित नहीं की जायेगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि डीजे एवं अश्लील व भड़काऊ गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यदि कोई व्यक्ति या समिति इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए पकड़ी जाती है तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. डीएम ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बैठक में निर्देश दिया गया कि विवादित स्थलों पर किसी भी स्थिति में पूजा पंडाल का निर्माण नहीं किया जायेगा, ताकि किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न न हो. यदि सड़क पर चंदा वसूली की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश फैलाएं तथा प्रशासन का सहयोग करें. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सभी थाना प्रभारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rajeev Murarai Sinha Sinha
Rajeev Murarai Sinha Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










