28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली बैच व कंपनी का लोगो लगाकर माफिया कर रहे शराब का धंधा

बिहार में भेजी जा रही एथनॉल मिश्रित शराब,जांच में खुलासा मुजफ्फरपुर : जिले में भारी मात्रा में नकली शराब की खेप पहुंचाये जाने का खुलासा हुआ है. भनक लगते ही उत्पाद विभाग के अधिकारी सतर्क हो गये हैं. अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि जब्त किये गये शराब को लैब में जांच के लिए भेजा गया […]

बिहार में भेजी जा रही एथनॉल मिश्रित शराब,जांच में खुलासा

मुजफ्फरपुर : जिले में भारी मात्रा में नकली शराब की खेप पहुंचाये जाने का खुलासा हुआ है. भनक लगते ही उत्पाद विभाग के अधिकारी सतर्क हो गये हैं. अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि जब्त किये गये शराब को लैब में जांच के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट में उसके नकली होने की जानकारी मिली है. बरामद शराब में निर्धारित मानक से अधिक अल्कोहल के प्रयोग करने की बात सामने आयी है. शराब माफिया शराब बनाने में एथनॉल नामक केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले दिनों पश्चिमी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान शराब माफिया के अड्डे से एथनॉल बरामद किया गया था. शराबबंदी के कुछ माह बाद तक हरियाणा समेत अन्य राज्यों से शराब की असली खेप मंगायी गयी थी. लेकिन, हाल के दिनों में अधिकांश नकली शराब ही पहुंच रही है. पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में जोनल आइजी ने भी बैच नंबर का पता लगाकर शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था.
शराब के आठ मामलों में स्पीडी ट्रायल कराएं
शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए आइजी सुनील कुमार ने वैशाली पुलिस को कई निर्देश दिये हैं. आइजी ने बुधवार को वैशाली जिले के सभी थानेदारों, उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों के आइओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक कर उन्हें शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. इसमें कोताही बरतनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. बैठक के दौरान शराब बरामदगी के दर्ज मामले में गंभीरता से अनुसंधान कर स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया. समीक्षा के बाद वैशाली जिले के विभिन्न थानों में दर्ज आठ कांडों में आरोपित शराब माफिया पर स्पीडी ट्रायल करा उन्हें सजा दिलाने का आदेश दिया है. साथ ही बैठक में उपस्थित अनुसंधानक और थानेदारों को शराब लाये जाने के राज्य और स्थान का पता लगाने, चिह्नित होने के बाद उक्त फैक्टरी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें