Advertisement
आज से नामांकन पत्रों की बिक्री
बीआरएबीयू. 10 व 11 मार्च को दाखिल किया जायेगा नामांकन मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्रथम चरण के छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी पीजी विभाग व अंगीभूत कॉलेजों में गुरुवार से नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो जायेगी. पांच पदाधिकारियों के साथ ही विवि प्रतिनिधि के लिए चुनाव कराया जा रहा है. 10 व […]
बीआरएबीयू. 10 व 11 मार्च को दाखिल किया जायेगा नामांकन
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्रथम चरण के छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी पीजी विभाग व अंगीभूत कॉलेजों में गुरुवार से नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो जायेगी. पांच पदाधिकारियों के साथ ही विवि प्रतिनिधि के लिए चुनाव कराया जा रहा है.
10 व 11 मार्च को नामांकन पत्र भर कर चुनाव अधिकारी के समक्ष जमा करना है. नामांकन पत्र की कीमत विश्वविद्यालय ने 50 रुपये तय की है. उसके साथ बुकलेट भी दिया जा रहा है, जिसमें प्रत्याशियों के लिये चुनाव संबंधी गाइडलाइन है.
संभावित प्रत्याशियों को पीजी विभाग व कॉलेजों से तीन दिनों तक नामांकन पत्र मिलेगा. सभी कॉलेजों में विवि की ओर से इससे संबंधी तमाम कागजात भेज दिये गये हैं. हर कॉलेज में पांच पदाधिकारियों के अलावे प्रतिनिधि के लिए नोमिनेशन पेपर भरा जायेगा. एक हजार छात्रों की संख्या पर एक प्रतिनिधि का चुनाव किया जाना है. जबकि, पीजी विभागों में सिर्फ प्रतिनिधि के लिए चुनाव होगा.
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन पत्र की बिक्री आठ मार्च से 10 मार्च तक होगी. 10 व 11 मार्च को नामांकन पत्र जमा किया जायेगा. बताया कि नामांकन पत्र के साथ बुकलेट में प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन दी गयी है. इसका उल्लंघन करने पर नामांकन खारिज किया जा सकता है.
कॉलेजों ने शाम तक जारी की फाइनल वोटर लिस्ट: विवि के पीजी विभाग सहित सभी अंगीभूत कॉलेजों ने छात्रसंघ चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट बुधवार की शाम को जारी कर दिया. इसका प्रकाशन विभाग व कॉलेजों की वेबसाइट पर किया गया है. साथ ही इसकी एक कॉपी सूचना पट्ट पर भी चस्पा कर दी गयी है. सोमवार को ही प्रोविजनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन हुआ था. इस पर मंगलवार से बुधवार को दोपहर दो बजे तक आपत्ति दाखिल करने का समय दिया गया था. कुछ कॉलेजों में छात्रों के नाम सहित अन्य तरह की त्रुटियों को लेकर आपत्ति दर्ज करायी गयी थी, उसे ठीक कर फाइनल सूची जारी कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement